Rajasthan Election 2023: राजस्थान ( Rajasthan ) के 80 प्लस उम्र के बुजुर्ग वोटर ( elderly voter ) या फिर ऐसे मतदाता जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं. जो 25 नवंबर को पोलिंग बूथ ( polling booth ) तक नहीं जा सकते हैं. उनके लिए पहली बार ''वोट फ्रॉम होम'' सुविधा दी जा रही है. होम वोटिंग की प्रकिया जयपुर ( Jaipur ) जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों ( 19 assembly constituencies ) में कल से शुरू होगी. दो चरणों में चलने वाली इस प्रक्रिया को 7 दिन में पूरा किया जाएगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-