Rajasthan News: राजस्थान में गणगौर फेस्टिवल की धूम है. ऐसे में गणगौर को लेकर कई तरह की परम्पराएं और कहानीयां आज भी लोग निभाते आ रहे हैं ऐसी ही एक अनोखी परंपरा बीकानेर में देखने को मिलती है जहां माँ गणगौर की प्रतिमा को लोग सिर पर उठाकर दौड़ लगाते हैं इस नज़ारे को देखते के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुँचते है. बीकानेर का गणगौर उत्सव अनूठा और जग प्रसिद्ध है. गणगौर को सिर पर लिए पुरूष दौड़ लगाते हुए भी नजर आए. यह परम्परा रियासतकाल से चली आ रही है.