Trending Photos
मुंबई: कांग्रेस (Congress) के राज्य सभा सांसद राजीव सातव का आज (रविवार को) सुबह एक प्राइवेट अस्पताल में निधन (Congress MP Rajeev Satav Passes Away) हो गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने के बाद से राजीव सातव की हालत नाजुक बनी हुई थी. उनकी उम्र अभी महज 46 साल थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव सातव के निधन पर शोक जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'संसद से मेरे मित्र राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं. उनमें काफी संभावनाएं थीं. उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'
Anguished by the passing away of my friend from Parliament, Shri Rajeev Satav Ji. He was an upcoming leader with much potential. Condolences to his family, friends and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजीव सातव के निधन पर दुख जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने मित्र राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हूं. उनमें एक नेता के तौर पर असीम संभावनाएं थीं और उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आत्मसात कर लिया था. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’
I’m very sad at the loss of my friend Rajeev Satav. He was a leader with huge potential who embodied the ideals of the Congress.
It’s a big loss for us all. My condolences and love to his family. pic.twitter.com/mineA81UYJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में रूस ने बढ़ाया मदद का हाथ, Sputnik V का दूसरा बैच पहुंचा भारत
अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में राजीव सातव को वेंटीलेटर पर रखा गया था. राजीव सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी.
(इनपुट- भाषा)
VIDEO