Rajnath Singh Hanuman Ji: कर्नाटक इलेक्शन के दौरान बजरंग बली को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर बजरंग बली के एक किस्से का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की असीम ताकत को दुनिया के सामने रखा है.
Trending Photos
Rajnath Singh Viral Video: आने वाली वैश्विक मंदी (Global Recession) की आशंका से दुनिया के बाकी देश कांप रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संभावना है कि भारत इस वैश्विक मंदी की चपेट में आने से बच जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भारत की अर्थव्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी. भारत की इसी मजबूती को देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह के अवसर पर लोगों के सामने पेश किया है.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बजरंगबली से जुड़ा हुआ एक किस्सा लोगों को सुनाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत जैसे सूर्य का उदय हो गया है और मैं सूर्य का जिक्र यहां इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमारी पौराणिक कथाओं में सूर्य के साथ हमारे अद्भुत संबंध रहे हैं. एक बार बजरंगबली ने फल समझकर सूर्य को निगल लिया था. इसके बाद बाकी देवताओं के आग्रह करने पर उन्होंने सूर्य को वापस से मुक्त कर दिया था. इससे बजरंगबली की अपारशक्ति का पता चलता है.
25 Years of ‘Project Shakti’.
https://t.co/OxVG7iRlaD— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 11, 2023
बजरंगबली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह अगर भारत अपनी शक्तियों को बढ़ाने की दिशा में काम करता रहा, तो 1 दिन सूर्य भी हमारी मुट्ठी में होगा. आपको बता दें कि 10 तारीख को संपन्न हुए कर्नाटक इलेक्शन के प्रचार के दौरान भी बजरंगबली के नाम को लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था. इस विवाद में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां एक दूसरे के आमने-सामने आ गई थीं.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने साल 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण (Pokhran nuclear test) का भी जिक्र किया. परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है लेकिन अगर कोई इसके आत्मसम्मान के खिलाफ कदम उठाता है तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में हमने लोगों को यह कहते हुए सुना है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. वर्तमान समय में दुनिया भारत की ओर निगाहें टिकाए हुए देख रही है.