Raju Srivastav Death: 'हंसी से हमारी जिंदगी में की रोशनी', राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पीएम मोदी, राजनाथ-शाह ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11361053

Raju Srivastav Death: 'हंसी से हमारी जिंदगी में की रोशनी', राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पीएम मोदी, राजनाथ-शाह ने कही ये बात

Raju Srivastav Dead: 40 दिन से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को 58 साल की उम्र में एम्स में अंतिम सांस ली. 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. तभी से वह जीवन रक्षक उपकरणों पर थे और होश में नहीं आए.

Raju Srivastav Death: 'हंसी से हमारी जिंदगी में की रोशनी', राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले पीएम मोदी, राजनाथ-शाह ने कही ये बात

Raju Srivastav News: पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई नेताओं ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया. 40 दिन से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को 58 साल की उम्र में एम्स में अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, राजू श्रीवास्तव ने हमारी जिंदगी हंसी और सकारात्मकता से रोशन की है. वह जल्दी चले गए लेकिन अपने शानदार काम की वजह से वह अनगिनत लोगों के दिलों में रहेंगे. उनका जाना दुखद है. उनके चाहने वालों और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.

10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. तभी से वह जीवन रक्षक उपकरणों पर थे और होश में नहीं आए.

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा, 'सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंजे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया. शाह ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था और अपनी अद्भुत प्रतिभा से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. शाह ने कहा, 'उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताता हूं, ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.

नड्डा बोले- निधन के समाचार से हुआ नि:शब्द

BJP अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार सुनकर वह नि:शब्द हो गए. उन्होंने कहा, 'राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों-प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.'

वहीं सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्रीवास्तव को एक बेहतरीन कलाकार और ज़िंदादिल इंसान बताया और कहा कि अपनी कला व प्रतिभा से वह अनेकों कलाकारों के प्रेरणास्रोत बनें. उन्होंने कहा, 'राजू श्रीवास्तव का निधन दुःखद है. उनका जाना हास्य कला की एक विधा के युग का समापन है, उनके निधन से हुई रिक्तता की भरपाई मुमकिन नहीं है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोकाकुल परिवार व उनके प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news