RS Election: इन विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की धुकधुकी, हरियाणा में पार्टी को दे सकते हैं 'धोखा'
Advertisement
trendingNow11210611

RS Election: इन विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की धुकधुकी, हरियाणा में पार्टी को दे सकते हैं 'धोखा'

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीट पर चुनाव होने हैं. यहां तीन उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. हरियाणा में किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं.

RS Election: इन विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की धुकधुकी, हरियाणा में पार्टी को दे सकते हैं 'धोखा'

Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में 10 जून को होने वाले राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस मुश्किल स्थिति में दिख रही है. विधायकों को खोने के डर से पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिजॉर्ट में रखा है. हालांकि उसके दो विधायक अब भी यहां नहीं पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि दोनों विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. 

बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की दो सीट पर चुनाव होने हैं. यहां तीन उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. हरियाणा में किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी. विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं. ऐसे में उसके उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- कानपुर हिंसा के आरोपियों पर योगी सरकार का रवैया सख्त, आज जारी होगी दूसरी लिस्ट

वहीं, कांग्रेस के पास भी 31 विधायक हैं और उसके उम्मीदवार अजय माकन के भी जीतने की संभावना है. लेकिन अगर एक वोट भी इधर-उधर हुआ तो मामला बीजेपी-जजपा के सपोर्ट से मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के साथ चला जाएगा. 

कार्तिकेय शर्मा कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा के बेटे और हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के दामाद हैं. जजपा नेता अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी के सभी 10 विधायक कार्तिकेय शर्मा का समर्थन करेंगे. 

कांग्रेस के दो विधायक चल रहे नाराज 

रायपुर के रिजॉर्ट में कांग्रेस के 29 विधायक रुके हैं. कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी यहां पर मौजूद नहीं हैं. कुलदीप बिश्नोई ने ये कहकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी कि वह अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे. साथ ही दूसरे विधायकों को भी कहेंगे. ऐसे में पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं. वह विधायक दल की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. 

उधर किरण चौधरी भी रिजॉर्ट नहीं पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि वह पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रही हैं. किरण चौधरी की नाराजगी क्या इतनी है कि वो कांग्रेस को वोट नहीं करेंगी ये देखने वाली बात होगी. 

ये भी पढ़ें- सेना को क्यों चलाना पड़ा था 'ऑपरेशन ब्लू स्टार'? 87 सैनिक हुए थे शहीद

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news