Trending Photos
Kanpur Violence Updates: कानपुर में हिंसा करने वालों को योगी सरकार सख्त सबक सिखाने के मूड में है. कानपुर पुलिस इस मामले में हिंसा में शामिल उपद्रवियों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी करेगी. इसके साथ ही पोस्टर और होर्डिंग बैनर के जरिए उनके नाम और फोटो सार्वजनिक करके पब्लिक से उन्हें पकडवाने की अपील भी की जाएगी.
शहर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस उपद्रवियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. दंगाइयों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उनके पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. हिंसा मामले में अब तक 38 लोग अरेस्ट हो चुके हैं और 40 लोगों की पहचान कर उनके पोस्टर लगवाए जा चुके हैं. उन्होंने कानपुर की जनता से लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वह दंगाइयों (Kanpur Violence) के बारे में पुलिस को सूचना दे. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उपद्रवियों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी की जाएगी.
कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने हिंसा (Kanpur Violence) प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया. फोर्स के साथ पूरे इलाके में मार्च कर पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया. वहीं कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त एपी तिवारी ने बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमले की खबरें असत्य और भ्रामक हैं. आरोपी की अरेस्टिंग के दौरान उसके परिवार वालों ने विरोध किया था. लेकिन पुलिस ने संयम से काम लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में इन 40 ने बरसाए थे पत्थर, कहीं देखा है तो पुलिस को इस नंबर पर करें फोन
साथ ही इस हिंसा (Kanpur Violence) के 3 मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में साजिशकर्ताओं के रूप में 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं. हिंसा में PFI का हाथ था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों पर NSA और गैंगस्टर एक्ट लगाने के साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
LIVE TV