Trending Photos
हिसार: महाराजा अग्रसेन की प्राचीन राजधानी रहे अग्रोहा में शरद पूर्णिमा के मौके पर अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला चल रहा है. मेले में दूर दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. राज्य सभा सांसद और अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा ने ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा की उपस्थिति में अग्रोहा धाम में आयोजित अधिवेशन में समाजहित के कई निर्णय लिए गए.
समाजहित में कार्य कर रहा अग्रोहा धाम
मेले के मद्देनजर आग्रोहा धाम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं. वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है. कार्य्रकम में हरियाणा ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि महाराज अग्रसेन की नीतियों और सोच पर चलते हुए अग्रोहा धाम समाजहित के कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य की योजनाएं हैं कि समाजहित के कार्यों में तेजी लाई जाए. इस दौरान धाम के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग भी मौजूद रहे.
जैविक खेती अपनाने की अपील
इससे पहले राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांव आदमपुर, सदलपुर, और आदमपुर मंडी में कार्यक्रमों में भी शिरकत की. डॉ सुभाष चंद्रा का सबसे पहला कार्यक्रम गांव सदलपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम हुआ. यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में एचएयू के वीसी डॉ बीआर कम्बोज भी मौजूद थे. इस दौरान सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के कृषि क्रांति कार्यक्रम का भी आगाज किया. कार्यक्रम में 1 हजार किसानों को अभियान के साथ जोड़ा गया, जो जैविक खेती की दिशा में काम करेंगे. इस बीच डॉ सुभाष चंद्रा ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. वहीं, सदलपुर गांव के कृषि विज्ञान केंद्र में राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने किसानों से अच्छी आमदनी और अच्छी सेहत पाने के लिए जैविक खेती अपनाने का भी आह्वान किया.
बताया कैसे आएगा स्वराज
इस बीच स्पोर्ट्स के क्षेत्र के साथ-साथ समाजसेवा और अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया. राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि महिलाओं, कृषि और युवाओं का उत्थान ही ग्रामीण स्वराज ला सकता है. उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी ज्यादा होगी तो वो अपने बच्चों का भविष्य सुधार सकेगा. आप अपनी मर्जी के मालिक तभी बनोगे जब स्वराज होगा, मसलन खुद का राज. इसी उद्देश्य से 5 गांव गोद लिए हैं. राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने मंच से कहा कि उन्होंने वोट के लिए नहीं, बल्कि वास्तविक विकास के लिए काम करवाये हैं. कार्यक्रम में मौजूद एचएयू के वीसी डॉ बीआर कम्बोज ने भी राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा द्वारा करवाये जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने भी कृषि क्षेत्र में सुधार और नई तकनीक अपनाने का किसानों से आह्वान किया.
दलपुर गांव में धर्मशाला की नींव
इस कार्यक्रम के बाद राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने सदलपुर गांव में धर्मशाला की नींव भी रखी. यहां भी डॉ सुभाष चंद्रा ने सामाजिक दृष्टि से मजबूत बनाने का आह्वान किया. वहीं, डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने आदमपुर की व्यापार मंडल की धर्मशाला में पोषण अभियान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने आदमपुर गांव की नंदीशाला गोशाला में पहुंच कर वहां भी कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद डॉ सुभाष चंद्रा अग्रोहा धाम पहुंचे.
LIVE TV