राम मंदिर कार्यक्रम: अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, CM योगी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
Advertisement
trendingNow1720256

राम मंदिर कार्यक्रम: अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, CM योगी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक

सीएम ने अधिकारियों को भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर हर जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

राम मंदिर कार्यक्रम: अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, CM योगी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक

नई दिल्ली: अयोध्या में 5 अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं. अयोध्या में भूमि पूजन से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक की है. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं. 
 
सीएम ने अधिकारियों को भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर हर जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

कार्यक्रम में करीब 200 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस के सामने कोविड-19 के प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन कराने की भी चुनौती होगी, ऐसे में सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल को फॉलो करने में कोई भी ढीलाई ना बरती जाए. 

ये भी पढ़ें- राम मंदिर शिलान्यास से पहले कल्याण सिंह हुए भावुक, कही ये बात

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि आयोजन पर आतंकी साया मंडरा रहा है. इंटेलिजेंसी एजेंसीज का कहना है कि 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास को लेकर आतंकी साजिश रची जा रही है. ऐसे में पूरे प्रदेश में भूमिपूजन यानि 5 अगस्त से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक हाई अलर्ट घोषित किया गया है. 

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. इनपुट मिले हैं कि आतंकी 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 

डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- बंशी पहाड़पुर के मजबूत पत्थरों से बनेगा राम मंदिर, सदियों तक कोई हिला भी नहीं सकेगा

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी में आतंकी हमले का अलर्ट भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर हो रही है. अफगानिस्तान से ट्रेनिंग पाए हुए फिदायीन के जरिये हमले की साजिश रची गई है. इस वक्त इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर SSB के साथ UP ATS भी सक्रिय की जा चुकी है. 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अयोध्या दौरे का पूरा रोडमैप भी तैयार हो गया है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. हनुमान जी के दर्शन करेंगे, कहा जाता है कि अयोध्या में रामलला के काम से पहले हनुमान जी की इजाजत जरूरी होती है. 

हनुमानगढ़ी के बाद प्रधानमंत्री सीधे रामजन्मभूमि परिसर जाएंगे और वहां रामलला के दर्शन करेंगे. रामलला के दर्शन करने के बाद राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. पीएम रामलला के गर्भगृह के स्थान पर भूमि पूजन करेंगे. 

इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. बताया जा रहा है कि भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण पर ऐतिहासिक भाषण देंगे. इसके साथ ही पीएम राम जन्मभूमि परिसर से अयोध्या के विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. बताया जा रहा है कि शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में कुछ समय बिताएंगे. इस दौरान वो कुछ प्रमुख साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगें. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news