Ram Temple Ayodhya: मंदिर से निकलकर भगवान राम कहां गए? RJD की 'तेजस्वी' प्रवक्ता का जवाब सुनकर लोटपोट हो रहे लोग
Advertisement
trendingNow12046128

Ram Temple Ayodhya: मंदिर से निकलकर भगवान राम कहां गए? RJD की 'तेजस्वी' प्रवक्ता का जवाब सुनकर लोटपोट हो रहे लोग

Ayodhya Ram Mandir Politics: जैसे-जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे मंदिर को लेकर विपक्षी दलों की बयानबाजी तेज और दिलचस्प होती जा रही है. इसी कड़ी में RJD की प्रवक्ता ने एक TV डिबेट में अयोध्या और भगवान राम की लोकेशन बताते हुए जो कुछ कहा उसे सुनकर लोग लोटपोट हो रहे हैं.

Ram Temple Ayodhya: मंदिर से निकलकर भगवान राम कहां गए? RJD की 'तेजस्वी' प्रवक्ता का जवाब सुनकर लोटपोट हो रहे लोग

RJD Priyanka Bharti Kushwaha on Ram Mandir: देशभर में राम मंदिर को लेकर हो रही सियासी बयानबाजी को देख सुनकर ऐसा लग रहा है कि बिहार में एक अलग लेवल की पॉलिटिक्स (Bihar Politics) हो रही है. डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के राम मंदिर से जुड़े बयान से उठी चिंगारी की आंच ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनकी महिला नेता और 'तेजस्वी' प्रवक्ता प्रियंका भारती कुशवाहा ने कुछ ऐसा कह दिया है कि कुछ लोग उनका बयान सुनकर लोटपोट हो रहे हैं, तो कुछ ने माथा पीट लिया. 

रामजी तो अयोध्या छोड़ कर कहां निकल गए, RJD की महिला नेता ने बताया

दरअसल आरजेडी (RJD) नेताओं में मानो राम मंदिर पर बयान देने की होड़ लगी है. तेजस्वी के अलावा उनके दल के नेता और मंत्री राम मंदिर पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी की महिला नेता ने एक डिबेट शो में अयोध्या और राम जी के बारे में जिस अतुलनीय ज्ञान की गंगा बहाई उसे लेकर सोशल मीडिया की गलियों पर मौजूद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

प्रियंका ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'अभी ये बात कर रही थीं कि सर्वसमावेशी समाज की संरचना हो, ये रामजी का सपना था. रामजी तो तेजस्वी जी के सपने में भी आए, तब न तेजस्वी जी इतना काम कर रहे हैं. राम तो अयोध्या छोड़ कर कब का निकल गए. वो तो मंदिर में हैं ही नहीं.'

'राम मंदिर से निकल कर तेजस्वी जी के मन में गए'

इसके बाद जब एंकर ने उनसे पूछा कि 'राम जी अयोध्या में नहीं हैं!!! तो फिर कहां हैं राम जी?' तब प्रियंका कुशवाहा ने और भी अजब-गजब जवाब दिया. प्रियंका ने फिर कहा ' आपको वही तो बता रही हूं, राम मंदिर से निकल कर तेजस्वी जी के मन में गए.' आप भी देखिए और खुद को इस दिव्य संवाद का गवाह बनाते हुए उनके भाव को महसूस कीजिए.

आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती कुशवाहा के बयान पर नेटिजंस जमकर चुटकी ले रहे हैं. कोई कह रहा है- 'बिहार में बहार है, तेजस्वी सरकार है'. तो दूसरे ने लिखा- 'वाह मैडम क्या अद्भुत ज्ञान दिया. आप TV डिबेट में तेजस्वी के विचार सुनकर ही जाया कीजिए.' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- 'तेजस्वी के सपने में राम आते हैं. तेजप्रताप के सपने में कृष्ण आते हैं. बड़ा अद्भुत परिवार है'.

कुछ लोगों ने उस बयान का हवाला भी दिया जिसमें तेजस्वी ने मंदिर और अस्पताल की तुलना करते हुए बड़ा अजीबोगरीब और बेमेल उदाहरण दिया था. कुछ लोगों ने कहा मंदिर पर इतनी बात कह रहे हैं तो सपरिवार तिरुपति काहे गए थे? बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि ऐसी बयानबाजी पॉपुलैरिटी हासिल करने का स्टंट है. 

बीजेपी ने कसा तंज

इस बयान पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि ये महिला प्रवक्ता बस सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती थीं और खुद ही हंसी का पात्र बन गईं. वहीं अन्य बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी का विरोध करते करते विपक्षी दल राम मंदिर और भगवान राम का विरोध करने लगे हैं.

कौन हैं प्रियंका भारती जिन्हें पार्टी ने 3 महीने पहले बनाया था प्रवक्ता?

प्रियंका दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) से तालुक रखती है. वो आरजेडी यूथ विंग में एक्टिव हैं. RJD ने पिछले साल अक्टूबर में जयंत जिज्ञासु , प्रो अनवर पाशा, कंचना यादव और प्रियंका भारती कुशवाहा को प्रवक्ता बनाया था. प्रियंका कुशवाहा ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलते ही कहा था कि पार्टी ने जो भरोसा दिखाया है, वो साबित करता है की वंचित तबके से आने वाली महिलाओं को RJD में हमेशा सपोर्ट मिलेगा. तेजस्वी जी ने JNU में JNUSU चुनाव लडने का मौका दिया और उसके बाद लगातार हमारा सपोर्ट सिस्टम बने रहे. जिस ईमानदारी और निष्ठा के साथ कैंपस में मैंने छात्र राजद के लिए काम किया है उसी मेहनत और दृढ़ता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

Trending news