Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने वाले नए मंत्रियों को दिल्ली में सरकारी आवास अलॉट कर दिए गए हैं. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले के मंत्रालय ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) से उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के नाम पर अलॉट बंगला भी करा लिया है.
दिल्ली में 12, जनपथ स्थित बंगले को सरकार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को दिया है. यह बंगला पहले दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को आवंटित किया गया था. इसके अलावा पूर्व सांसद शरद यादव (Sharad Yadav) के आधिकारिक आवास को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को आवंटित किया गया है.
यह भी पढ़ें: छोटे बच्चों का बैग पैक करने का आया समय, इस तारीख से खुल रहे 1 से 5वीं तक के स्कूल!
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय ने हाल में लोक सभा सदस्य चिराग पासवान (Chirag Paswan) से वह बंगला खाली करने को कहा था जो उनके पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राम विलास पासवान को दिया गया था. शरद यादव 7 तुगलक रोड पर स्थित बंगले में रह रहे थे.
LIVE TV