लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहक अपने खाते से एक महीने में सिर्फ 25 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद ग्राहक अपने खाते से एक महीने में सिर्फ 25 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे. बता दें कि इससे पहले रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर भी इस तरह का प्रतिबंध लगाया था. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम लगाया गया है. यह 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक के लिए लागू किया गया है. ये आदेश आबीआई अधिनियम की धारा 45 के तहत लाया गया है.
सरकार के इस फैसले के बाद से लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि सरकार का कहना है कि चिकित्सा उपचार, शिक्षा आदि जरूरी खर्च के लिए 25,000 रुपए से ऊपर राशि निकालने की अनुमति होगी.
बता दें कि सरकार ने बैंक की खराब होती वित्तीय हालत की वजह से ये फैसला लिया है. जिसके बाद प्रति व्यक्ति खाते से 25000 रुपये से अधिक निकासी नहीं की जा सकती. सरकार को बैंक के कॉरपोरेट गवर्नेंस, मैनेजमेंट में भी खामियां मिली हैं. टीएन मनोहरन को लक्ष्मी विलास बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया गया है.