Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड विधान सभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में 8 महिलाओं ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. जहां बीजेपी (BJP) की सभी महिला उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) की दो महिला उम्मीदवार जीत हासिल करके विधायक बन गई हैं.
कोटद्वार से बीजेपी उम्मीदवार ऋतु खंडूडी भूषण ने जीत दर्ज की. ऋतु खंडूडी भूषण ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी (Surendra Singh Negi) को 3,687 वोटों के अंतर से हरा दिया. ऋतु खंडूडी को 32,103 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने 28,416 वोट हासिल किए.
वहीं देहरादून कैंट से बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर ने कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकांत को मात दी. सविता कपूर ने सूर्यकांत को 20,938 वोटों के अंतर से हरा दिया. जहां सविता कपूर को 45,492 वोट मिले तो वहीं सूर्यकांत के खाते में 24,554 वोट आए.
ये भी पढ़ें- 6 महीने तक ट्रांसफर नहीं होने देने की धमकी देने वाले मुख्तार के बेटे का क्या हुआ?
केदारनाथ से बीजेपी की उम्मीदवार शैलारानी रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को करारी शिकस्त दी. शैलारानी रावत ने मनोज रावत को 9,329 वोटों से हरा दिया. जहां शैलारानी रावत को 21,886 वोट मिले तो मनोज रावत 12,557 वोटों पर सिमट गए.
यमकेश्वर से बीजेपी उम्मीदवार रेनू बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को 10,410 वोटों के अंतर से हरा दिया. रेनू बिष्ट ने 28,390 वोट हासिल किए और शैलेंद्र सिंह रावत 17,980 को वोट मिले.
ये भी पढ़ें- BSP को मिली बस 1 सीट, पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बताई हार की वजह
सोमेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्या ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र बाराकोटी को 5,293 वोटों से मात दी. रेखा आर्या को 26,161 वोट मिले और राजेंद्र बाराकोटी के खाते में 20,868 वोट आए. वहीं नैनीताल से बीजेपी प्रत्याशी सरिता आर्या ने कांग्रेस उम्मीदवार संजीव आर्या को 7,881 वोटों से हरा दिया. जहां सरिता आर्या के खाते में 31,770 वोट और तो दूसरी तरफ संजीव आर्या को 23,889 वोट मिले.
इसके अलावा भगवानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने बीएसपी उम्मीदवार सुबोध राकेश को 4,811 वोटों के अंतर से शिकस्त दी. ममता राकेश को 44,808 वोट और सुबोध राकेश 39,997 वोट मिले. वहीं हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने बीजेपी उम्मीदवार यतिश्वरानंद को 4,472 वोटों के अंतर से मात दी. अनुपमा रावत ने 50,028 वोट हासिल किए तो वहीं यतिश्वरानंद को 45,556 वोट मिले.
LIVE TV