Trending Photos
नई दिल्ली: शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 24,383 नए मामले सामने आए जो बीते दिन के कोरोना केसों से कम हैं. गुरुवार को दिल्ली में 28,867 मामले सामने आए थे और 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी वहीं बीते दिन संक्रमण दर 29.21% थी. कोरोना मामलों में कमी आना एक अच्छा संकेत हो सकता है लेकिन दिल्ली में संक्रमण दर में वृद्धि देखने को मिली है. शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण दर 30.64% पहुंच गई है वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है.
शुक्रवार को 30.64% संक्रमण दर दर्ज की गई. यह संक्रमण दर 1 मई के बाद सबसे ज्यादा है. बता दें राजधानी में 1 मई को 31.61% संक्रमण दर थी. इसके अलावा शुक्रवार को सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 92,273 रिकॉर्ड की गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत हुई और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,305 हुआ.
यह भी पढ़ें: अखिलेश को भारी पड़ा 'अतिउत्साह', नियमों की उड़ाईं धज्जियां; अब हुआ एक्शन
होम आइसोलेशन में 64,831 मरीज
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.52 फीसदी
रिकवरी रेट 92.96 फीसदी
24 घंटे में सामने आए 24,383 केस, कुल आंकड़ा 16,70,966
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 26,236 मरीज, कुल आंकड़ा 15,53,388
24 घंटे में हुए 79,578 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,39,26,818 (RTPCR टेस्ट 64,183 एंटीजन 15,395)
कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 27,531
कोरोना डेथ रेट- 1.51 फीसदी
पूरे सितंबर महीने में मौत: 5
पूरे अक्टूबर महीने में मौत: 4
पूरे नवंबर महीने में मौत: 7
पूरे दिसंबर महीने में मौत: 9
1 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 1 मौत
2 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 1 मौत
3 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 1 मौत
4 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 3 मौतें
5 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 8 मौतें
6 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 6 मौतें
7 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 9 मौतें
8 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 7 मौतें
9 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 17 मौतें
10 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 17 मौतें
11 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 23 मौतें
12 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 40 मौतें
13 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 31 मौतें
14 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 34 मौतें
अब तक दिल्ली में जनवरी महीने में कुल मौतों की संख्या 198 हो गई है.
LIVE TV