RG Kar Case: सीएम ममता बनर्जी पर बरसी पीड़ित डॉक्टर की फैमिली, आरजी कर मामले में पैसों की पेशकश वाले आरोप पर भी कायम
Advertisement
trendingNow12423709

RG Kar Case: सीएम ममता बनर्जी पर बरसी पीड़ित डॉक्टर की फैमिली, आरजी कर मामले में पैसों की पेशकश वाले आरोप पर भी कायम

CM Mamata Banerjee’s Claim Reactions: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-मर्डर केस में पीड़ित ट्रेनी लेडी डॉक्टर के परिवार ने कहा, 'सीएम ममता बनर्जी ही झूठे आरोप लगा रही हैं...'  परिवार ने कहा कि वह अपने 'पैसे की पेशकश' के आरोपों पर कायम है. सीएम बनर्जी ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

RG Kar Case: सीएम ममता बनर्जी पर बरसी पीड़ित डॉक्टर की फैमिली, आरजी कर मामले में पैसों की पेशकश वाले आरोप पर भी कायम

Kolkata Rape And Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी "परिवार को कभी भी पैसे की पेशकश नहीं की गई और ऐसे आरोप निराधार हैं" का दावा कर बुरी तरह उलझ गई हैं. उनके दावे पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-मर्डर केस में पीड़ित ट्रेनी लेडी डॉक्टर के परिवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, परिवार ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर कमेंट करने से इनकार कर दिया.

क्या हमें वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए था? आरोपों पर अड़ा परिवार

बलात्कार और हत्या की शिकार 31 साल की पीजीटी डॉक्टर का परिवार सोमवार को अपने दावे पर अड़ा रहा कि एक पुलिस अधिकारी के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी ने भी उन्हें पैसे की पेशकश की थी. उन्होंने कहा, "सीएम ने कहा कि हम झूठ बोल रहे हैं और हमसे सबूत पेश करने को कहा. क्या हमें पैसे की पेशकश किए जाने पर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए था? यह सीएम हैं जो झूठे आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा था कि हमें कुछ पैसे मिलेंगे और सुझाव दिया कि हम मेरी बेटी की याद में कुछ बनाएं."

मैंने अपनी बच्ची को खो दिया है... छलका पीड़िता का मां का दर्द

पीड़िता की मां ने कहा, "मैंने जवाब दिया कि जब मेरी बेटी को न्याय मिल जाएगा, तो मैं उनके कार्यालय से आकर इसे ले लूंगी." उन्होंने आगे कहा कि 9 अगस्त की शाम को उनकी बेटी का शव सोदपुर स्थित उनके घर पहुंचने के बाद डीसी (उत्तर) ने पैसे की पेशकश की थी. मुख्यमंत्री के त्योहारों में लौटने के आह्वान के बारे में पीड़िता की मां ने कहा: "मुझे यह अमानवीय लगता है क्योंकि मैं मां हूं. मैंने अपनी बच्ची को खो दिया है." 

उन्हें यह भी लगा कि सीएम ममता बनर्जी न्याय के लिए जारी लोगों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, "जिस तरह सबूत नष्ट कर दिए गए, उसी तरह वह (सीएम ममता बनर्जी) प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं."

ममता बनर्जी ने किया आरोपों का खंडन, परिवार को दी चुनौती

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उन आरोपों का खंडन किया था कि आरजी कर बलात्कार और हत्या पीड़िता के परिवार को पैसे की पेशकश की गई थी. उन्होंने पीड़ित परिवार को चुनौती देते हुए कहा था कि साबित करें कि मैंने पैसे का जिक्र किया था.  उन्होंने कहा था, "मुझे सबूत दिखाएं कि मैंने कहां कहा कि मैं पैसे की पेशकश कर रही थी. ये सब झूठ, बदनामी, गलत सूचना और साजिश है."

सीएम बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मांगा पैसे की जिक्र का सबूत

सीएम बनर्जी ने कहा "मुरली (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त) 11 अगस्त को जांच की प्रगति रिपोर्ट देने गए थे. मैं बाद में (12 अगस्त को) गई. मैंने उसके माता-पिता को विस्तार से बताया. मैं अपने साथ सीपी (विनीत गोयल) को भी ले गई थी. मैंने सीपी से सभी शिकायतें दर्ज करने को कहा. कुछ लोग अफ़वाह फैला रहे हैं कि मैंने पैसे के बारे में बात की. मैंने ऐसा नहीं किया. उन्हें सबूत दिखाने दें कि मैंने पैसे का ज़िक्र कहां किया... उस दिन पत्रकार भी वहां मौजूद थे."

सीएम ममता बनर्जी ने आरोपों की सफाई में और क्या-क्या कहा?

उन्होंने कहा, ''जिस दिन मैं माता-पिता से मिलने गई, उससे एक दिन पहले रेजिडेंट डॉक्टर्स फोरम ने अपनी मांगों के साथ एक आधिकारिक बयान जारी किया था. बिंदु संख्या 3 में पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की बात कही गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने हमें ऐसे मामलों में सहयोग करने का निर्देश दिया है. मैंने माता-पिता से कहा कि पैसे से किसी की जान नहीं वापस लाई जा सकती. मैंने उनसे कहा कि हम भी उनके जैसे ही दुखी हैं. फिर भी, अगर आपको कभी अपनी बेटी की याद में कुछ अच्छा करने का मन करे, तो हमें बताएं. हमारी सरकार आपका समर्थन करने के लिए मौजूद है. बस इतना ही. मुझे पता है कि क्या कहना है और कब... अफवाह फैलाने वाले न्याय चाहते हैं या न्याय के नाम पर मामले को खींचना चाहते हैं?''

कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग पर त्योहार की दुहाई

कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग के बारे में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गोयल एक सप्ताह पहले उनके पास इस्तीफा देने की इच्छा लेकर आए थे. लेकिन त्योहार (दुर्गा पूजा) आ रहा है. त्योहार के दौरान अनुभवी और कानून-व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ व्यक्ति को ही सुरक्षा इंतजामों की कमान संभालनी चाहिए. कुछ दिन धैर्य रखें. क्या आप तय करते हैं कि किसे-किसे शिफ्ट करना है?'' 

सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप पर सीएम बोलीं- ऐसा क्यों करेंगे?

आरजी कर में सेमिनार रूम के बगल वाले क्षेत्र के विध्वंस और जीर्णोद्धार पर मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि सबूत नष्ट करने के लिए इसे ध्वस्त किया गया था. हम सबूतों के साथ छेड़छाड़ क्यों करेंगे? किसे बचाने के लिए? कोई मेरा दोस्त नहीं है, कोई मेरा दुश्मन नहीं है. कई लोग पूछ रहे हैं कि वहां शौचालय क्यों बनाया जा रहा है! अगर वहां शौचालय होता, तो लड़की को उस सेमिनार रूम में नहीं जाना पड़ता... हमने एक विश्राम क्षेत्र और बगल में एक शौचालय बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन काम को आगे बढ़ने नहीं दिया गया.”

ये भी पढ़ें- Taliban Terror: मुहतासिब कौन हैं? तालिबान के क्रूर और कट्टर कानून से कैसे अफगान महिलाओं पर टूटा कहर

अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई जांच

कोलकाता बलात्कार-हत्या पीड़िता की मां ने सरकार पर पैसे की पेशकश करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'ममता झूठ बोल रही हैं.' आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या पीड़िता डॉक्टर की मां ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इनकार के उलट एक जिला अधिकारी ने उनके परिवार को पैसे की पेशकश की. सीएम बनर्जी ने इन आरोपों को निंदनीय और केंद्र और वामपंथी दलों की साजिश का हिस्सा बताया. सरकारी संस्थान में हत्या और वित्तीय अनियमितताओं दोनों की सीबीआई जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी के चलते दोबारा तख्तापलट के आसार! हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने में युनुस और सेना लाचार

9 अगस्त से जारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई पीड़िता की मां

पिछले महीने बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के माता-पिता अस्पताल में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए अपनी बेटी के सहकर्मियों और दोस्तों के साथ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. 9 अगस्त से यह विरोध प्रदर्शन जारी है. जूनियर डॉक्टर अपनी मांगें पूरी होने तक इसे जारी रखने के लिए कमिटेड हैं. डॉक्टर की मां ने शिक्षक दिवस पर एक भावनात्मक पत्र लिखकर फैकल्टी से मामले के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया. 

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news