Trending Photos
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में हाल में 8 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस (Royce Rolls) कार खरीदने वाले एक रियल्टी डेवलपर पर लगभग 35 हजार रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ. एफआईआर दर्ज होने के बाद उसने पूरे बिल का भुगतान कर दिया.
महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कम्पनी लिमिटेड (MSEDCL) ने बताया कि कंपनी की शिकायत के आधार पर कल्याण पुलिस ने संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) पर 30 जून को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया था. महावितरण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 12 जुलाई को गायकवाड़ ने 49,840 रुपये का भुगतान किया जिसमें 34,840 रुपये बिजली चोरी के थे और 'सेटलमेंट' राशि के रूप में 15,000 रुपये दिए गए. डेवलपर के पास कई महंगी कारें हैं और हाल में उसने आठ करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस खरीदी थी.
यह भी पढ़ें: Nepal में सियासी ड्रामा खत्म, Sher Bahadur Deuba बने 5वीं बार प्रधानमंत्री
गायकवाड़ के सोशल मीडिया अकाउंट पर कार के साथ खड़े हुए उसकी तस्वीर पिछले महीने डाली गई थी. बयान के मुताबिक, कल्याण में कंस्ट्रक्शन साइट पर छापे के दौरान, बिजली चोरी का एक मामला सामने आया था जहां बिना मीटर लगाए बिजली चोरी की जा रही थी. महावितरण की ओर से कहा गया कि गायकवाड़ की साइट पर मार्च 2021 में बिजली चोरी पकड़ी गई थी. बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद गायकवाड़ ने भुगतान नहीं किया था जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. गायकवाड़ ने मीडिया से कहा कि मामला तकनीकी खराबी का था लेकिन महावितरण ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रचारित किया.
LIVE TV