Trending Photos
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चंदा जमा करने के लिए पिछले महीने शुरू हुआ अभियान तेजी से चल रहा है और अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो चुकी है. पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से शुरू हुई इस देशव्यापी मुहिम में 30 दिनों से भी कम समय में यह राशि जुटाई गई है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया, 'गुरुवार (11 फरवरी) शाम को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के लिए 1,511 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं.'
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया, 'मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है. विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए घर-घर जाकर चंदा एकत्र कर रहे हैं. राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं.'
ये भी पढ़ें- राम मंदिर की नींव 15 फीट गहरी होगी, शेषावतार मंदिर भी बनेगा; जानिए पूरी डिटेल
लाइव टीवी
चंपत राय ने बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी को शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती तक चलने वाले इस देशव्यापी अभियान में बड़े पैमाने पर राशि इकट्ठा होने की संभावना है.