Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए 1 महीने से कम समय में जमा हुए 1511 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow1847413

Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए 1 महीने से कम समय में जमा हुए 1511 करोड़ रुपये

राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए पिछले महीने शुरू हुआ चंदा जमा करने का अभियान तेजी से चल रहा है और 1 महीने से कम समय में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो चुकी है.

राम मंदिर निर्माण के लिए 1511 करोड़ रुपये चंदा जमा हुआ है.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चंदा जमा करने के लिए पिछले महीने शुरू हुआ अभियान तेजी से चल रहा है और अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो चुकी है. पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से शुरू हुई इस देशव्यापी मुहिम में 30 दिनों से भी कम समय में यह राशि जुटाई गई है.

  1. 1 महीने से कम समय में जमा हुए 1511 करोड़ रुपये
  2. वीएचपी के 1.5 लाख कार्यकर्ता जमा कर रहे हैं चंदा
  3. राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी को शुरू हुआ था अभियान

1 महीने से कम समय में जमा हुए 1511 करोड़ रुपये

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया, 'गुरुवार (11 फरवरी) शाम को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के लिए 1,511 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं.'

VHP के 1.5 लाख कार्यकर्ता जमा कर रहे हैं चंदा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया, 'मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है. विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए घर-घर जाकर चंदा एकत्र कर रहे हैं. राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं.'

ये भी पढ़ें- राम मंदिर की नींव 15 फीट गहरी होगी, शेषावतार मंदिर भी बनेगा; जानिए पूरी डिटेल

लाइव टीवी

27 फरवरी तक चलेगा निधि समर्पण अभियान

चंपत राय ने बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी को शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती तक चलने वाले इस देशव्यापी अभियान में बड़े पैमाने पर राशि इकट्ठा होने की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news