महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस की सरकार बनी तो बैन हो जाएगा RSS? किसने लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow12508259

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस की सरकार बनी तो बैन हो जाएगा RSS? किसने लगाया आरोप

RSS ban in Maharashtra: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की बात चल रही है, जैसे ही यह बात सामने आई प्रदेश में चर्चा तेज हो गई. तो आइए जानते हैं पूरा मामला. किसने लगाया आरोप और क्या है उसकी सच्चाई.

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस की सरकार बनी तो बैन हो जाएगा RSS? किसने लगाया आरोप

Maharashtra: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगों की लिस्ट भेजी है. उनमें से एक मांग आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी है. 

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने की मांग?

इस मांग को कांग्रेस ने मान लिया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस की सरकार आते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगेगा. ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगों की लिस्ट भेजी है. उनमें से एक मांग आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी है. इस मांग को कांग्रेस ने मान लिया है.”

कांग्रेस ने कहा-झूठ फैलाया जा रहा
अब इस मामले में कांग्रेस का भी बयान आ गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा दावा किए गए एक पत्र को जारी करने से साफ इनकार किया, जिसमें कहा गया था कि पार्टी ने अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन दिया है. 

कांग्रेस ने दावों का खंडन करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया, जिसमें कहा गया, "घबराए हुए, भ्रष्ट गठबंधन ने अपनी हार को देखते हुए झूठ फैलाने का सहारा लिया है. उन्होंने ऐसी किसी चीज की फर्जी तस्वीरें बनाई हैं जो कभी हुई ही नहीं, एक ऐसी घटना जो कभी हुई ही नहीं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है. यहां तक ​​कि इस पत्र पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष श्री नाना पटोले के झूठे हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया गया है. चाहे जितने भी झूठ बोले जाएं, सच सामने आ ही जाएगा."

मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत कम हो जाएगी हिंदू आबादी
बता दें कि इससे पहले उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में बांग्लादेशी और रोहिंग्या समुदायों की संख्या बढ़ रही है. ये बढ़ती संख्या शहर की सामाजिक- अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है. उन्होंने रिपोर्ट की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. लिखा, मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत कम हो जाएगी हिंदू आबादी, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की तादाद बढ़ रही है. भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं एक हैं तो सेफ है. यह जो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट आई है. इसमें कहा गया है कि मुंबई में 2051 तक 54 प्रतिशत तक हिंदू आबादी कम हो जाएगी. आज भी मुंबई के कई इलाके ऐसे हैं जहां सिर्फ बांग्लादेशी मुस्लिम और रोहिंग्या मुस्लिम दिखाई दे रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी कहते हैं वोट जिहाद और योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि 'बटेंगे तो कटेंगे'.

आपको बात दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि 1961 से अब तक हिंदुओं की आबादी 88 फीसदी से 2011 में 66 फीसदी तक आ गई है. जबकि मुस्लिम आबादी में 1961 में 8 फीसदी से 2011 में 21 फीसदी तक बढ़ गई है. अनुमान है कि 2051 तक हिंदू आबादी 54 फीसदी से कम हो जाएगी और मुस्लिम आबादी में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि होगी. इनपुट आईएएनएस से भी

Trending news