Congress MLA ने Ashok Gehlot सरकार पर लगाया विधायकों के फोन Tap कराने के आरोप, कहा-फंसाने की कोशिश हो रही
Advertisement
trendingNow1919532

Congress MLA ने Ashok Gehlot सरकार पर लगाया विधायकों के फोन Tap कराने के आरोप, कहा-फंसाने की कोशिश हो रही

राजस्‍थान की गेहलोत सरकार पर एक बार फिर से फोन टैपिंग कराने के आरोप लगे हैं. इस बार भी यह आरोप उनकी ही पार्टी के विधायक ने लगाए हैं. 

 

कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी  (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्‍थान (Rajasthan) में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार (Government) पर कुछ विधायकों के फोन टैप करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्‍होंने उन विधायकों के नाम नहीं बताए हैं, जिनके फोन टैप कराए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कट्टर समर्थक विधायक सोलंकी ने कहा कि विधायकों को एजेंसियों के जरिए फंसाए जाने का डर है.

  1. गेहलोत सरकार पर फोन टैपिंग कराने के आरोप 
  2. कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने लगाए आरोप 
  3. कहा-विधायकों के फोन टैप करके उन्‍हें फंसाने की कोशिश 

खुद के फोन टैपिंग की नहीं है जानकारी 

जयपुर की चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सोलंकी ने मीडिया से कहा, 'मुझे नहीं पता है कि मेरा फोन टैप किया गया है या नहीं लेकिन कुछ विधायकों ने मुझे बताया है कि उनके फोन टैप किये जा रहे हैं. कई अधिकारियों ने उन्हें (विधायकों) सचेत किया है कि ऐसा लगता है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. इनमें से कुछ विधायकों ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है. इस बारे में मेरी सचिन पायलट से कोई बातचीत नहीं हुई है.' 

उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि विधायकों को तकनीकी जानकारी है या नहीं या कोई ऐसा एप भी है जिसके जरिए उन्हें अपना फोन टैप होने की जानकारी मिली है.

यह भी पढ़ें: Mumbai में बारिश का Red Alert, Delhi में पड़ सकती हैं आंधी के साथ बौछारें, जानें अन्‍य States का हाल

बीजेपी ने कसा तंज 

विधायक के इस बयान के बाद विपक्षी BJP ने कहा कि कांग्रेस अपने ही विधायकों को डरा-धमका रही है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा, 'आज फिर से कांग्रेस के एक विधायक कह रहे हैं कि कई विधायक कह रहे हैं कि उनके फोन टैप हो रहे हैं, उनकी जासूसी हो रही है, कांग्रेस बताए कि ये विधायक कौन हैं? कांग्रेस 'सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा' की तर्ज पर अपने ही विधायकों को डरा रही है. कांग्रेस बताए गब्बर कब आएगा?'

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, 'गहलोत सरकार फिर से जनप्रतिनिधियों को डरा रही है. अपनी ही सरकार से डरे कांग्रेस विधायकों द्वारा दबी जुबां में फोन टैपिंग की बात कहने से उनकी मनोस्थिति और पीड़ा जगजाहिर हो गई है. ना जाने कब क्या हो जाए...'

बुरे दौर से गुजर रहा है राजस्‍थान 

बीजेपी के कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा है, 'राजस्‍थान में षडयंत्र जासूसी का कुचक्र चल रहा है. गेहलोत फोन टैप कर रहे है. राजस्थान बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है.'

बता दें कि पिछले साल जुलाई में पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी. उन्होंने सरकार पर अवैध तरीके से फोन टैपिंग करने समेत कई आरोप लगाए थे. उस दौरान गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने टेलीफोन पर बातचीत के कुछ ऑडियो क्लिप भी साझा किए थे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news