कश्मीर की वादियों में सचिन तेंदुलकर ने ऐसा क्या किया.. खुश हो गए पीएम मोदी, शेयर किया वीडियो
Advertisement
trendingNow12132970

कश्मीर की वादियों में सचिन तेंदुलकर ने ऐसा क्या किया.. खुश हो गए पीएम मोदी, शेयर किया वीडियो

Kashmir News: सचिन तेंदुलकर के इस चर्चित कश्मीर दौरे पर पीएम मोदी ने ना सिर्फ बकायदा प्रतिक्रिया दी है बल्कि सचिन का एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने इस ट्रिप को दो बिंदुओं से जोड़ दिया. एक- अतुल्य भारत, दूसरा- मेक इन इंडिया

कश्मीर की वादियों में सचिन तेंदुलकर ने ऐसा क्या किया.. खुश हो गए पीएम मोदी, शेयर किया वीडियो

Sachin Tendulkar In Kashmir: क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर और दुनियाभर के करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन सचिन तेंदुलकर कश्मीर दौरा आखिरकार अब समाप्त हुआ. उनका यह दौरा काफी चर्चा में रहा क्योंकि उन्होंने वहां से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. वे अपने परिवार के साथ इस ट्रिप पर गए. वहां वे कई लोगों से मिले और कई कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिन तेंदुलकर के कश्मीर दौरे को लेकर ट्वीट किया है और उनका एक वीडियो भी शेयर किया है. 

असल में पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर की कश्मीर ट्रिप का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'यह देखना अद्भुत है. उनकी शानदार जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं. एक ये अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करने जैसा है. दूसरा मेक इन इंडिया का महत्व है. आइए मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें.' वहीं जिस वीडियो को पीएम ने शेयर किया है उस वीडियो के कैप्शन में सचिन ने लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर मेरी स्मृति में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा. चारों ओर बर्फ थी लेकिन लोगों के असाधारण आतिथ्य के कारण हमें गर्माहट महसूस हुई. माननीय प्रधान मंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है. इस यात्रा के बाद इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता.'

पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ कश्मीर..
सचिन तेंदुलकर अपनी इस ट्रिप पर पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ कश्मीर पहुंचे. उन्होंने अपनी छुट्टियों का मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई वीडियो शेयर किए. एक वीडियो में उन्होंने दुनिया को भारत के 'कई रत्नों' में से एक की सुंदरता को 'आने, देखने और अनुभव' करने के लिए आमंत्रित किया. अपनी यात्रा के आखिर में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी कश्मीर यात्रा के शीर्ष क्षण और एक वाकये के साथ समाप्त हुआ कश्मीर इतना सुंदर था कि मैं मंत्रमुग्ध रह गया.

कश्मीर ट्रिप के हर पल को कैद किया..
वीडियो में सचिन तेंदुलकर के कश्मीर ट्रिप के हर पल को कैद किया गया है; मंदिर के दौरे से लेकर, कश्मीर विलो बैट निर्माताओं के साथ बातचीत, स्थानीय चाय की दुकानों पर रुकने से लेकर बर्फबारी का आनंद लेने, बिना हाथ वाले पहलवान अमीर हुसैन लोन से मुलाकात और भी बहुत कुछ. जम्मू और कश्मीर मेरी स्मृति में एक सुंदर अनुभव बना रहेगा. चारों ओर बर्फ थी लेकिन लोगों के असाधारण आतिथ्य के कारण हमें गर्मी का एहसास हुआ. उन्होंने कैप्शन में लिखा.

विलो बैट से लेकर डल झील..
तेंदुलकर ने विशेष रूप से कश्मीर विलो से तैयार किए गए बल्लों की सराहना की और इसे 'मेक इन इंडिया' का एक बेहतरीन उदाहरण बताया. उन्होंने अनंतनाग जिले के अवंतीपोरा के चेरसू इलाके में एमजे क्रिकेट बैट निर्माण फैक्ट्री का दौरा किया था. फैक्ट्री के मालिक दो भाई मंज़ूर अहमद और जावेद अहमद हैं, जो चेरसू इलाके से हैं. कश्मीर विलो बैट "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" के महान उदाहरण हैं. उन्होंने दुनिया भर में यात्रा की है, और अब मैं दुनिया भर के लोगों और भारत को सलाह देता हूं कि वे आएं और जम्मू-कश्मीर का अनुभव लें, जो देश के कई रत्नों में से एक है.

बता दें कि सचिन ने गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में भी तीन दिन बिताए थे, जहां प्रकृति ने ताजा बर्फ से उनका और उनके परिवार का स्वागत किया था. सचिन ने अपने कश्मीर दौरे के कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए. मंगलवार को, उन्होंने अपने परिवार के साथ शिकारा की सवारी का आनंद भी लिया और लुभावनी डल झील की झलक भी देखी. अब पीएम मोदी की उनके ट्रिप पर प्रतिक्रिया भी आ गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news