शिअद का अल्टीमेटम, पूर्व सरपंचों के कातिलों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार करें
Advertisement
trendingNow1619364

शिअद का अल्टीमेटम, पूर्व सरपंचों के कातिलों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार करें

चंडीगढ़ में पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में हुई कोर कमेटी की मीटिंग में इस संबधी निर्णय लेते हुए कोर कमेटी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं तथा मंत्रियों के साथ संबध रखने वाले गैंगस्टरों द्वारा अकाली नेताओं के किए जा रहे राजनीतिक कत्ल एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रूझान है. 

सरदार सुखबीर सिंह बादल

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने कांग्रेस सरकार को दो पूर्व अकाली सरपंचों बाबा गुरदीप सिंह और दलबीर सिंह ढ़िल्वां के कातिलों को गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. यदि फिर भी सरकार ने इन मामलों में कोई कार्रवाई न की तो अकाली दल द्वारा इन राजनीतिक कत्लों के केसों में न्याय लेने के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. चंडीगढ़ में पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में हुई कोर कमेटी की मीटिंग में इस संबधी निर्णय लेते हुए कोर कमेटी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं तथा मंत्रियों के साथ संबध रखने वाले गैंगस्टरों द्वारा अकाली नेताओं के किए जा रहे राजनीतिक कत्ल एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रूझान है. 

सुखबीर बादल ने इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर खूब प्रहार किया. कोर कमेटी ने यह भी घोषणा की कि यह पंजाब में बिजली दरों में की बढ़ोतरी को वापस कराने के लिए आंदोलन करेगी. कमेटी ने कहा कि इस बढ़ोतरी ने आम आदमी पर असहनीय बोझ बढ़ा दिया है तथा उद्योग चलाना मुश्किल बना दिया है. यह टिप्पणी करते हुए कि अकाली दल कांग्रेस सरकार को अपनी विफलताओं तथा प्रबंधकी नाकामियों का बोझ उपभोक्ताओं पर नही डालने की अनुमति नहीं देगा. सरदार सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की कि बिजली दरों में की बढ़ोतरी को तत्काल वापिस लेने की मांग करते हुए पार्टी द्वारा राज्य भर में जिला स्तरीय धरने दिए जाएंगे. उन्होने कहा कि पहला धरना 2 फरवरी को संगरूर तथा उसके बाद बठिंडा, फिरोजपुर तथा फाजिल्का में धरने दिए जाएंगे.

अकाली दल ने यह भी निर्णय लिया कि वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से मिलकर उन्हे भाई बलवंत सिंह राजोआणा की नजरबंदी को लेकर सिखों की भावनाओं से अवगत करवाएगा. कोर कमेटी ने फैसला किया कि प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय लीडरशीप से भाई राजोआणा की मौत की सजा माफ करने तथा उसे तत्काल जेल से रिहा करने का अनुरोध करेगा.

कोर कमेटी ने जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा द्वारा की घोर बेअदबी का सख्त नोटिस लिया तथा उस द्वारा पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का मजाक उड़ाने तथा गुरु साहिब की तुलना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करने की सख्त निंदा की. कमेटी ने कहा कि रंधावा की इस शर्मनाक हरकत ने समुचे सिख भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसीलिए धारा 295 के तहत कांग्रेसी मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए तथा उसे मंत्रिमंडल से तत्काल हटाया जाना चाहिए.

कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश में पीलीभीत में नगर कीर्तन में भाग ले रहे 55 सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ केस दर्ज किए जाने तथा मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सिख परिवारों की 200 एकड़ जमीन तथा 9 घरों के किए नुकसान के बारे चर्चा की. कोर कमेटी ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा इन दोनो घटनाओं की जांच करके हल सुझाने के लिए कोर कमेटी के दो सदस्यों तथा सांसदों बलविंदर सिंह भूंदड़ तथा नरेश गुजराल को नियुक्त किया. 

यह दोनों सांसद इन दोनो जगहों का दौरा करेंगे तथा सही ढ़ंग से पीड़ितों के मामलों को उठाएंगे.कोर कमेटी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया, जिसमें शिरोमणी कमेटी, दिल्ली कमेटी तथा पटना कमेटी के प्रतिनिधियों को लिया जाएगा. इस कमेटी में केंद्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल भी शामिल होंगी. यह कमेटी प्रकाश पर्व को शानो-शोक्त से मनाने के लिए किए जाने वाले प्रोग्रामों के बारे फैसला करेगी तथा इस सबंधी केंद्र सरकार के साथ तालमेल करेगी.

कोर कमेटी की मीटिंग में जत्थेदार तोता सिंह, गुलजार सिंह रणीके, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, सिकंदर सिंह मलूका, शरनजीत ढ़िल्लों, डॉक्टर. दलजीत सिंह चीमा, बीबी जागीर कौर, कृपाल सिंह बड़ूंगर, सुरजीत सिंह रखड़ा, मनजिंदर सिंह सिरसा तथा बलदेव सिंह मान ने भाग लिया. दिल्ली समिति से हरमीत सिंह कालका ने मीटिंग में विशेष महमान के तौर पर भाग लिया.

ये भी देखें-:

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news