Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कार्यक्रम में प्रवचन देते हुए एक संत को हार्ट अटैक (Saint Heart Attack on Stage) आया और मंच पर ही उनकी मौत हो गई. ये घटना 6 नवंबर की है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि संत संगना बसवा स्वामी (Sangana Basava Swami) कर्नाटक के बेसगावी में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे और मंच पर बोलते-बोलते अचानक ही बेसुध हो गए. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो चुका है और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रवचन देते स्वामी की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो आया सामने #HeartAttack #Death
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/fT5aDH60Ne
— Zee News (@ZeeNews) November 16, 2021
53 साल के संगना बसवा स्वामी (Sangana Basava Swami) बलोबला मठ के मुख्य संत थे और बसवयोगा मंडप ट्रस्ट के प्रमुख भी थे. 6 नवंबर को उनका जन्मदिन था और अपने मठ में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान वह अचनाक गिर गए और बाद में उनकी मौत हो गई.
पिछले महीने राजस्थान में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक नेता की मंच पर भाषण देने के दौरान ही मौत हो गई थी. उस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे. 26 अक्टूबर को को यूथ कांग्रेस के नेता को भाषण देने के दौरान ही हॉर्ट अटैक आया, जिससे वो मंच पर ही गिर पड़े. जब तक इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उनका निधन हो गया. कांग्रेस नेता के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया था और श्रद्धांजलि दी थी.
लाइव टीवी