प्रवचन देते हुए संत को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुआ मौत का वीडियो
Advertisement
trendingNow11028815

प्रवचन देते हुए संत को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुआ मौत का वीडियो

संत संगना बसवा स्वामी बेसगावी अपने जन्मदिन के दिन अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे और मंच पर बोलते-बोलते अचानक ही बेसुध हो गए. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो चुका है.

प्रवचन देते हुए संत को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुआ मौत का वीडियो

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कार्यक्रम में प्रवचन देते हुए एक संत को हार्ट अटैक (Saint Heart Attack on Stage) आया और मंच पर ही उनकी मौत हो गई. ये घटना 6 नवंबर की है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है.

  1. प्रवचन देते हुए संत को हार्ट अटैक आया
  2. मंच पर बोलते-बोलते अचानक गिरे संत
  3. जन्मदिन के दिन हुई संत बसवा स्वामी की मौत
  4.  

मंच पर बोलते-बोलते अचानक गिरे संत

वीडियो में साफ दिख रहा है कि संत संगना बसवा स्वामी (Sangana Basava Swami) कर्नाटक के बेसगावी में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे और मंच पर बोलते-बोलते अचानक ही बेसुध हो गए. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो चुका है और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जन्मदिन के दिन हुई संत बसवा स्वामी की मौत

53 साल के संगना बसवा स्वामी (Sangana Basava Swami) बलोबला मठ के मुख्य संत थे और बसवयोगा मंडप ट्रस्ट के प्रमुख भी थे. 6 नवंबर को उनका जन्मदिन था और अपने मठ में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान वह अचनाक गिर गए और बाद में उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- देश में इस वजह से होता है सबसे ज्यादा प्रदूषण, ये है समय से पहले मौत की बड़ी वजह; चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

पिछले महीने मंच पर हो गई थी कांग्रेस नेता की मौत

पिछले महीने राजस्थान में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक नेता की मंच पर भाषण देने के दौरान ही मौत हो गई थी. उस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे. 26 अक्टूबर को को यूथ कांग्रेस के नेता को भाषण देने के दौरान ही हॉर्ट अटैक आया, जिससे वो मंच पर ही गिर पड़े. जब तक इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उनका निधन हो गया. कांग्रेस नेता के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया था और श्रद्धांजलि दी थी.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news