Sajni Murder: हैलो तरुण, it's over; एक फोन कॉल से 15 साल बाद पकड़ा गया Wife का कातिल
Advertisement
trendingNow11188107

Sajni Murder: हैलो तरुण, it's over; एक फोन कॉल से 15 साल बाद पकड़ा गया Wife का कातिल

Ahmedabad Sajni Murder: ऐसे ही नहीं कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. एक आरोपी जो अपनी पत्नी की हत्या के मामले में सालों से फरार था और पहचान बदल कर रह रहा था.  करीब 15 वर्षों तक सफलतापूर्वक पुलिस से बचने के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

फाइल फोटो

Ahmedabad Sajni Murder Case: 42 साल का आरोपी तरुण जिनराज साल 2003 से फरार चल रहा था. उस पर 2003 में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपनी पत्नी सजनी नायर (23) की हत्या का आरोप था. तरुण केरल का रहने वाला था और वह गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में पीटी टीचर था. उसकी शादी साल 2002 में केरल (Kerala) की रहने वाली सजनी से हुई थी.

2003 में हुई थी वारदात

साल 2003 के वैलेंटाइन यानी कि 14 फरवरी की बात थी. पुलिस को सूचना मिली कि अहमदाबाद के बोपल इलाके में एक मर्डर हुआ है. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. देखा कि घर की तीसरी मंजिल पर एक शख्स महिला का लाश की बगल में बैठकर रो रहा है. रोने वाला शख्स तरुण था और मृतका उसकी पत्नी थी.

अस्पताल से हुआ फरार

पुलिस ने पूछताछ की तो वह सदमे का बहाना बनाकर हॉस्पिटल में भर्ती हो गया. इसी बीच मौका पाकर वह अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने भी समय बीतने के साथ उसकी तलाश करनी बंद कर दी.

कॉल डिटेल से मिली मदद

साल 2016 की बात थी, पुलिस को पता चला कि तरुण जैसा दिखने वाला एक शख्स दिल्ली के एक मॉल में दिखा है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों और दोस्तों की कॉल रिकॉर्ड निकाली. इसमें पता चला कि उसकी मां के नंबर पर बेंगलुरु (Bangalore) से प्रवीन भटेले नाम के किसी शख्स का कॉल आया है, पुलिस ने शख्स के बारे में जानकारी इकट्ठी करनी शुरू कर दी.

पहचान बदल कर रह रहा था आरोपी

पुलिस को पता चला कि प्रवीन भटेले तरुण का दोस्त है और वह उसकी पहचान के दम पर छिपकर रह रहा था. हालांकि, प्रवीन आरोपी पर अपनी पहचान का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज करा चुका था. पुलिस ने सभी सबूतों के आधार पर आखिरकार तरुण को गिरफ्तार कर लिया.

गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तरुण अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या की. हालांकि, हादसे के बाद गर्लफ्रेंड ने तरुण से शादी करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, फरार होने के बाद तरुण बेंगलुरु में दूसरी शादी कर चुका था. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news