Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक सुभाष पासी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि सपा विधायक सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना ने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक और उनकी पत्नी को सदस्यता दिलाई. उन्होंने पार्टी में आने पर दोनों का स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी के विधायक के बीजेपी की सदस्यता लेने से पहले सपा ने ट्वीट कर बताया कि गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट से विधायक सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से सपा विधायक सुभाष पासी जी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 2, 2021
बता दें कि दो बार विधायक बने सुभाष पासी पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे और उनके किसी भी समय बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी के बीजेपी में आने पर यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि राष्ट्र हित में बीजेपी परिवार बढ़ता जा रहा है. गाजीपुर की सैदपुर विधान सभा से विधायक सुभाष पासी बीजेपी में शामिल हुए. मैं उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं.
राष्ट्र हित में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है…
गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से विधायक श्री सुभाष पासी जी भाजपा में शामिल हुए। मैं उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। pic.twitter.com/bWJO1MpJOY
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 2, 2021
गौरतलब है कि यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का खेल जारी है. बीते 30 अक्टूबर को बीजेपी के सीतापुर सदर सीट से विधायक राकेश राठौर ने सपा का दामन थामा था. इसके अलावा बीएसपी के 6 विधायक भी बीएसपी में शामिल हुए थे.
LIVE TV