'SP ने रची थी मुस्लिम इलाके में PM Modi की रैली के दौरान दंगा कराने की साजिश'
Advertisement
trendingNow11058345

'SP ने रची थी मुस्लिम इलाके में PM Modi की रैली के दौरान दंगा कराने की साजिश'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली (PM Narendra Modi Kanpur Rally) के दौरान शहर में दंगा भड़काने की कोशिश हो रही थी.

'SP ने रची थी मुस्लिम इलाके में PM Modi की रैली के दौरान दंगा कराने की साजिश'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली (PM Narendra Modi Kanpur Rally) के दौरान गाड़ियों की तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने समाजवादी पार्टी पर दंगा कराने के आरोप लगाए हैं. संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पीएम मोदी की रैली के दौरान समाजवादी पार्टी कानपुर में दंगा कराना चाहती थी और मुस्लिम क्षेत्र में दंगा भड़काने की कोशिश थी, जो नाकाम रही.

  1. संबित पात्रा ने कहा कि सपा कानपुर में दंगा कराना चाहती थी
  2. उन्होंने कहा कि पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया
  3. पात्रा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के संयम से साजिश नाकाम हुई
  4.  

पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश: संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा, 'पीएम मोदी की कानपुर रैली में फसाद कराने के लिए साजिश रची गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज के आधार पर साजिश का पर्दाफाश किया और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गाड़ी भी बरामद की है. पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में खुद अपनी ही गाड़ी पर पीएम का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.'

'बीजेपी और पुलिस की वजह से साजिश नाकाम हुई'

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, 'कल जब प्रधानमंत्री जी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी, उसपर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था. बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की गई.' उन्होंने कहा, 'तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया. वीडियो के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उकसाने, उन्हें उग्र करने और रैली में हिंसा कराने के लिए साजिश रची गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं के संयम और पुलिस की सक्रियता से साजिश नाकाम हुई.'

संबित पात्रा ने आगे कहा, 'इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्रसभा के सचिव सचिन केसरवानी भी वहां मौजूद थे. आज अखबारों में उन विषयों को लेकर कुछ गंभीर टिप्पणियां समाजवादी पार्टी पर हुई है. समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news