Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है कि जो कर्नाटक में हुआ 2024 में भी वही होगा.
Trending Photos
Sanjay Raut attack on BJP: कर्नाटक में विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है और रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस को बढ़ते के बाद शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि बजरंगबली की गदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिर पर पड़ी है.
'कर्नाटक में जो हुआ 2024 के चुनाव में भी वही होगा'
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने आगे कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) जीत मोदी और अमित शाह की हार है. कर्नाटक में जो हुआ है, 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भी होगा.' उन्होंने कहा, 'कर्नाटक चुनाव को प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था, लेकिन जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया.'
कर्नाटक में शुरुआता रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) की मतगणना के शुरुआती रुझानों में विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से काफी आगे चल रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली कांग्रेस सुबह 11 बजे तक 118 सीट पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 74 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडीएस (JDS) ने 21 सीट पर शुरुआती बढ़त हासिल की है.
मतगणना के बीच सिद्धारमैया के बेटे का बड़ा बयान
कर्नाटक में सभी 224 सीटों पर जारी मतगणना के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया (Yathindra Siddaramaiah) ने अपनी बड़ी इच्छा जाहिर की है. यतींद्र ने कहा कि कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. बीजेपी (BJP) को सत्ता से दूर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे.