'अफगान संकट भारत के विभाजन जैसा', संजय राउत बोले- अगर गोडसे ने जिन्ना को मारी होती गोली...
Advertisement
trendingNow1970536

'अफगान संकट भारत के विभाजन जैसा', संजय राउत बोले- अगर गोडसे ने जिन्ना को मारी होती गोली...

संजय राउत ने कहा, 'अफगान की स्थिति भारत के विभाजन जैसी है. अगर नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने महात्मा गांधी की बजाय पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना को मारा होता तो विभाजन को शायद रोका जा सकता था और 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की जरूरत नहीं होती.'

संजय राउत ने भारत के विभाजन की तुलना अफगानिस्तान की स्थिति से की. (फाइल फोटो)

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भारत के विभाजन की तुलना अफगानिस्तान (Afghanistan) की वर्तमान स्थिति से करते हुए रविवार को कहा, 'यह घटना देश की संप्रभुता तथा अस्तित्व की तबाही के दर्द की याद दिलाती है.'

  1. संजय राउत ने अफगान स्थिति पर दिया बड़ा बयान
  2. बोले- अफगान की स्थिति भारत के विभाजन जैसी
  3. 'गोडसे ने जिन्ना को मारा होता तो...'

'गोडसे ने जिन्ना को मारा होता तो...'

पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में राउत ने यह भी कहा कि, 'अगर नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने महात्मा गांधी की बजाय पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) को मारा होता तो विभाजन को शायद रोका जा सकता था और 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की जरूरत नहीं होती.' मराठी दैनिक के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा, 'अफगानिस्तान में जो स्थिति है वह मुझे देश के अस्तित्व और संप्रभुता की तबाही की याद दिलाती है.'

ये भी पढ़ें:- 'पड़ोसी मुल्क के हालात बताते हैं CAA क्यों जरूरी', अफगान संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री

'अखंड भारत होना चाहिए, हमें उम्मीद...'

राउत ने भारत के विभाजन की तुलना अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति से करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के सैनिक वहां से भाग गए. विभाजन के दर्द को तब तक नहीं भुलाया जा सकता जब तक अलग किया गया हिस्सा वापस नहीं लिया जाता. राउत ने कहा, 'अखंड भारत होना चाहिए ऐसा हम मानते हैं, लेकिन यह संभव होगा यह नहीं लगता. लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अखंड हिंदुस्तान चाहते हैं तो उनका स्वागत है. उन्हें बताना होगा कि पाकिस्तान के 11 करोड़ मुसलमानों को लेकर उनका क्या प्लान है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news