Trending Photos
मुंबईः शिवसेना सांसद ने संजय राउत ने आज मंगलवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कल सोमवार को ही ऐलान किया था कि वह आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के कारनामों का खुलासा करेंगे. आइये आपको बताते हैं शिवसेना सांसद ने केंद्र सरकार पर क्या आरोप लगाए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के अब तक 14 लोगों और पश्चिम बंगाल के 7 लोगों के खिलाफ ईडी जांच कर रही है. ईडी के कुछ अधिकारी, इनमें से कुछ तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश के तकरीबन 50 उम्मीदवारों का खर्चा भी उठाया है.
इस बारे में हमने प्रधानमंत्री के साथ डिटेल भी साझा की है. ईडी एक्सटोर्शन में जुटा हुआ है और करोड़ों की उगाही कर रहा है. इसकी विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री को दी है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भाजपा की एटीएम मशीन बन चुकी है.
Some ED officials are contesting elections on BJP tickets, ED has become ATM of BJP & I have given records of extortion by these officers to the PM. Nexus of ED officers are extorting contractors, developers & builders: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/GTWlS6J4Sh
— ANI (@ANI) March 8, 2022
राउत ने कहा कि आज मुंबई में काफी हलचल है, कई जगहों पर शिवसेना नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. ऐसा लगता है कि बीएमसी के चुनाव होने तक इनकम टैक्स विभाग मुंबई के हर वार्ड में इसी तरह से रेड करता रहेगा.
संजय राउत ने केंद्र पर महाराष्ट्र में सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग के लोग महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं, शिवसेना के नेताओं पर छापेमारी करते जा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियो की इस कार्रवाई से दबाव बनाकर महाराष्ट्र की सत्ताधारी उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. पूरे देश में सबसे ज्यादा ईडी की रेड या कार्रवाई सिर्फ महाराष्ट्र में ही क्यों हो रही है?
LIVE TV