संजय राउत का केंद्र पर बड़ा आरोप- 'ED अब BJP की एटीएम मशीन बन गई है'
Advertisement
trendingNow11118697

संजय राउत का केंद्र पर बड़ा आरोप- 'ED अब BJP की एटीएम मशीन बन गई है'

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को भाजपा की एटीएम मशीन बताया है.

संजय राउत का केंद्र पर बड़ा आरोप- 'ED अब BJP की एटीएम मशीन बन गई है'

मुंबईः शिवसेना सांसद ने संजय राउत ने आज मंगलवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कल सोमवार को ही ऐलान किया था कि वह आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के कारनामों का खुलासा करेंगे. आइये आपको बताते हैं शिवसेना सांसद ने केंद्र सरकार पर क्या आरोप लगाए हैं.

  1. प्रवर्तन निदेशायल पर संजय राउत का हमला
  2. राउत ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
  3. लगाया बीएमसी चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

ईडी पर जमकर बरसे संजय राउत

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के अब तक 14 लोगों और पश्चिम बंगाल के 7 लोगों के खिलाफ ईडी जांच कर रही है. ईडी के कुछ अधिकारी, इनमें से कुछ तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश के तकरीबन 50 उम्मीदवारों का खर्चा भी उठाया है.

'प्रवर्तन निदेशालय भाजपा की एटीएम मशीन'

इस बारे में हमने प्रधानमंत्री के साथ डिटेल भी साझा की है. ईडी एक्सटोर्शन में जुटा हुआ है और करोड़ों की उगाही कर रहा है. इसकी विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री को दी है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भाजपा की एटीएम मशीन बन चुकी है.

लगाया बीएमसी चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

राउत ने कहा कि आज मुंबई में काफी हलचल है, कई जगहों पर शिवसेना नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. ऐसा लगता है कि बीएमसी के चुनाव होने तक इनकम टैक्स विभाग मुंबई के हर वार्ड में इसी तरह से रेड करता रहेगा.

महाराष्ट्र सरकार को गिराने की साजिश

संजय राउत ने केंद्र पर महाराष्ट्र में सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग के लोग महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं, शिवसेना के नेताओं पर छापेमारी करते जा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियो की इस कार्रवाई से दबाव बनाकर महाराष्ट्र की सत्ताधारी उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. पूरे देश में सबसे ज्यादा ईडी की रेड या कार्रवाई सिर्फ महाराष्ट्र में ही क्यों हो रही है?

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news