बैंक ने लौटाए राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से निकाले गए 6 लाख रुपये, ऐसे हुई थी चोरी
Advertisement
trendingNow1747803

बैंक ने लौटाए राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से निकाले गए 6 लाख रुपये, ऐसे हुई थी चोरी

रिपोर्ट के अनुसार चेक क्लोनिंग के जरिए लखनऊ में दो बैंकों से पैसे निकाले गए हैं. ये मामला तब सामने आया जब जालसाज ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 9.86 लाख रुपये निकालने का तीसरा प्रयास किया.

राम मंदिर | प्रतीकात्मक फोटो

अयोध्या: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से कुछ अज्ञात जालसाजों द्वारा जाली चेक के जरिए निकाली गई राशि को सोमवार को वापस कर दिया.

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसबीआई प्रशासन की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'फर्जी चेक और हस्ताक्षरों के जरिए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक खाते से 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी, जिसे SBI द्वारा ट्रस्ट के खाते में वापस कर दिया गया है. त्वरित कार्रवाई के लिए एसबीआई प्रबंधन को हमारा आभार। जय श्री राम!'

बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते से 6 लाख रुपये गलत तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आया था. इस संबंध में अयोध्या कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. मामले की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की एक टीम को भी कहा गया था.

ये भी पढ़े- LAC पर क्या हैं हालात, आज संसद में जानकारी देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रिपोर्ट के अनुसार चेक क्लोनिंग के जरिए लखनऊ में दो बैंकों से पैसे निकाले गए हैं. ये मामला तब सामने आया जब जालसाजों ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 9.86 लाख रुपये निकालने का तीसरा प्रयास किया.

इस दौरान बैंक प्रबंधक ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को वेरिफिकेशन के लिए फोन किया, जिन्होंने इस तरह के किसी भी चेक को जारी करने से इनकार कर दिया. बीते 1 सितंबर को बैंक से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते से 2.5 लाख रुपये और उसके दो दिन बाद 3.5 लाख रुपये की राशि फिर निकाली गई थी.

गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए दान मांगने वाली एक फर्जी वेबसाइट कुछ दिनों पहले प्रकाश में आई थी और इस मामले की जांच भी की जा रही है.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news