दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 7 दिनों में कुल 777 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसी नवंबर महीने में हुई मौतों का आंकड़ा 1,870 तक पहुंच गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली (Delhi) में तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के संक्रमण पर सोमवार को चिंता जताई. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कोरोना के हालात पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वो कोरोना नियंत्रण के कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. कोर्ट ने महाराष्ट्र में भी कोरोना के कारण बिगड़ते हालात पर चिंता जताई.
कोर्ट ने आगे कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी कोरोना से हालात बिगड़ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र समेत सभी राज्यों से कहा है कि कोरोना पर नियंत्रण के कदमों को लेकर रिपोर्ट दाखिल करें.
ये भी पढ़ें- 1400 रुपये दो, Corona पर मनचाही रिपोर्ट लो! ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले 7 दिनों में कुल 777 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसी नवंबर महीने में हुई मौतों का आंकड़ा 1,870 तक पहुंच गया है. केवल दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 8,391 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,059 नए मामले सामने आए हैं जबकि 511 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि 41,024 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 91,39,865 केस मिले हैं. इस वक्त देश में कुल एक्टिव केस 4,43,486 हैं जबकि 85,62,641 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,33,738 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना से रिकवरी रेट (Recovery Rate) 93.68 प्रतिशत हैं जबकि मृत्यु दर (Mortality Rate) 1.46 फीसदी है.
VIDEO