Sea Cucumber: सोने के भाव बिकता है ये 'खीरा', डिमांड इतनी ज्यादा कि होने लगी है इसकी तस्करी
Advertisement
trendingNow11524005

Sea Cucumber: सोने के भाव बिकता है ये 'खीरा', डिमांड इतनी ज्यादा कि होने लगी है इसकी तस्करी

Sea Cucumber High Demand: आज हम आपको एक ऐसे खीरे के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोने के भाव बिकता है. इसकी आसमान छूती कीमत और इसके अवैध धंधे में होने वाले मोटे मुनाफे की वजह से यहां नए माफिया पैदा हो चुके हैं.

Sea Cucumber: सोने के भाव बिकता है ये 'खीरा',  डिमांड इतनी ज्यादा कि होने लगी है इसकी तस्करी

Sea Cucumber Smuggling: अगर आप अच्छी सेहत और फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं तो आपके डायटीशियन आपको सलाद खाने की सलाह जरूर देते होंगे और कोई भी सलाद खीरे के बिना तो शायद ही पूरा होता हो. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे खीरे के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोने के भाव बिकता है. ये खीरा मिट्टी में नहीं उगता. इसके लिए समंदर की गहराई में उतरना पड़ता है, क्योंकि हम किसी आम खीरे की नहीं, बल्कि सी कुकुम्बर यानी समुद्री खीरे (Sea Cucumber) की बात कर रहे हैं.

इस खीरे के कारोबार में माफिया राज हावी

आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में समुद्री खीरे (Sea Cucumber) की मांग इतनी ज्यादा है कि इसके कारोबार में माफिया राज हावी हो चुका है. भारत के समुद्री इलाकों में खासकर तमिलनाडु में इन समुद्री खीरों की संगठित तरीके से तस्करी शुरू हो चुकी है. समुद्री सोने की आसमान छूती कीमत और इसके अवैध धंधे में होने वाले मोटे मुनाफे की वजह से यहां नए माफिया पैदा हो चुके हैं. और इसीलिए आज हम समुद्री सोने की इस लूट का पूरा खुलासा करेंगे.

कोई सब्जी नहीं है ये समुद्री खीरा

Zee Media संवाददाता अलोक वर्मा तमिलनाडु में मन्नार की खाड़ी के उस हिस्से तक पहुंचे, जहां समुद्री खीरे की तस्करी का नेटवर्क सबसे ज्यादा एक्टिव है. आपको बता दें कि ये समुद्री खीरा कोई समुद्री सब्जी नहीं है, बल्कि ये एक खास किस्म का समुद्री जीव है, जिसे समुद्री खीरा या फिर सी कुकुम्बर (Sea Cucumber) के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसकी बनावट कुछ हद तक खीरे जैसी ही होती है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

होलोथोरिन है इसका वैज्ञानिक नाम

हालांकि, इसका वैज्ञानिक नाम होलोथोरिन है और ये Tropical Shallow Water या Coral Reef वाले इलाके में पाए जाते हैं. भारत में ये खासतौर पर मन्नार की खाड़ी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल के तटीय क्षेत्र और आंध्र प्रदेश के तटीय जल में पाए जाते हैं.

समुद्री खीरे की कुल 1700 से ज्यादा प्रजातियां

पूरी दुनिया में समुद्री खीरे की 1700 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 179 प्रजातियां भारत में मौजूद हैं. इन्हें समंदर की साफ-सफाई करने वाले जीव के तौर पर जाना जाता है और ये समुद्री जीव समंदर की एसिडिटी को कम करने में बेहद अहम होते हैं. इसीलिए. ये सी कुकुम्बर (Sea Cucumber) समुद्री इकोसिस्टम के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं और समंदर की मरीन लाइफ अच्छी बनी रहे, इसके लिए इनकी मौजूदगी बेहद जरूरी मानी जाती है.

खतरे में सी कुकुम्बर का अस्तित्व

सी कुकुम्बर यानी समुद्री खीरे (Sea Cucumber) की बढ़ती मांग की वजह से अब इनका अस्तित्व खतरे में है. लेकिन, मुनाफे का लालच कुछ ऐसा है कि माफिया सिस्टम और कानून को चकमा देकर इसके कारोबार में जुटे हुए हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news