Seema Haider Case: सीमा हैदर को देने पड़ेंगे इन सवालों के जवाब, परिजनों तक की कुंडली निकलेगी UP ATS; शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow11783214

Seema Haider Case: सीमा हैदर को देने पड़ेंगे इन सवालों के जवाब, परिजनों तक की कुंडली निकलेगी UP ATS; शुरू की जांच

Seema Haider Investigation: सीमा हैदर (Seema Haider) ने प्यार के लिए सरहद पार की या फिर वो एक जासूस हैं, इसकी गुत्थी सुलझाने की कमान अब UP ATS ने अपने हाथों में ले ली है. सीमा को इन कठिन सवालों के जवाब देने होंगे.

Seema Haider Case: सीमा हैदर को देने पड़ेंगे इन सवालों के जवाब, परिजनों तक की कुंडली निकलेगी UP ATS; शुरू की जांच

Seema Haider Latest News: पाकिस्तान (Pakistan) से आईं सीमा हैदर (Seema Haider) भारत के लिए पहेली बनी हुई हैं. इस बीच बड़ी खबर ये है कि यूपी ATS ने सीमा की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वो पाकिस्तान से दुबई और नेपाल होते हुए भारत कैसे पहुंचीं, उसकी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. इतना ही नहीं पूरे सफर के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और उनकी कॉल डिटेल्स भी खंगाली जाएगी. यूपी ATS सीमा के अलावा उनके परिजनों की जानकारी भी जुटाएगी. वहीं, दूसरी तरफ सीमा के भारत में रहने से पाकिस्तान के कट्टरपंथी टेंशन में हैं ऐसे अब उन्होंने हिंदुओं और उनके मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

क्या मोहब्बत के लिए सीमा हैदर ने पार की सरहद?

मोहब्बत के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा ने मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरीं. सचिन और सीमा की प्रेम कहानी के चर्चे भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी खूब हुए. आसपास ही नहीं, दूर दराज से लोग इस पाकिस्तानी बहू से मिलने और देखने उमड़ पड़े. लेकिन एक 5वीं पास सीमा कैसे सरहद पार कर गईं? सीमा ने 4-4 मोबाइल फोन क्यों रखे थे? 6 पासपोर्ट रखने की आखिर क्या जरूरत थी? और नेपाल के रास्ते भारत की सरहद में आकर 2 महीने तक नोएडा में भी रहीं. इस दौरान जांच एजेंसियों को कैसे भनक नहीं लगी? ऐसे कई सवाल हैं जो इस लव स्टोरी से इतर सीमा को शक के दायरे में खड़ा करते हैं.

सीमा हैदर से यूपी ATS पूछेगी ये सवाल

इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने के लिए यूपी ATS ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और फिर वाया नेपाल भारत कैसे आईं. इस दौरान वो किन लोगों के संपर्क में आईं. उसकी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. यही नहीं पूरी यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों की भी पड़ताल होगी. साथ ही यूपी ATS सीमा के सभी परिजनों की कुंडली भी निकलवाएगी. इसके लिए तकनीकी मदद भी ली जाएगी.

सीमा हैदर पर पाकिस्तानी आगबबूला क्यों?

सीमा को कोई पाकिस्तानी जासूस कह रहा है तो किसी का कहना है कि वो किसी खास मकसद से भारत आई है. लेकिन ये भी सच है कि हिंदुस्तान की बहू बन चुकी सीमा हैदर को भारत में बेहद प्यार भी मिल रहा है. उसे सिर आंखों पर बिठाया जा रहा है. सीमा ने भी खुद को भारतीय संस्कृति में ढाल लिया है तो वहीं सीमा को ऐसे देखकर पाकिस्तान के कट्टरपंथ बौखला गए हैं और पाकिस्तान के सिंध में हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं. इस बीच, एक मंदिर पर भी रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया.

जरूरी खबरें

इन राज्यों में 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, हालात होंगे खराब; IMD ने जारी की चेतावनी
सचिन ही नहीं.. कई लड़कों को फंसा चुकी है सीमा? वायरल वीडियो में चौंकाने वाला दावा

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news