Trending Photos
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के दामाद इरफान अहमद सिद्दीकी (Ahmed Patel's son in law Irfan Ahmed Siddiqui), अभिनेता डीनो मोरिया (Dino Morea), संजय खान (Sanjay Khan) और डीजे अकील (DJ Aqeel) की संपत्ति गुजरात (Gujarat) स्थित दवा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक समूह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring Case) के एक मामले में कुर्क की है. प्रवर्तन निदेशालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ईडी ने कहा कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चार लोगों की संपत्ति कुर्क करने के शुरुआती आदेश जारी किए गए हैं. संपत्तियों की कुल कीमत 8.79 करोड़ रुपये है.
Enforcement Directorate has provisionally attached movable & immovable properties worth Rs. 8.79 Crore under PMLA in Sandesara Group case. With this attachment, the total attachment reached to Rs 14,521.80 Crore. pic.twitter.com/8SEPTxCRZf
— ED (@dir_ed) July 2, 2021
ये भी पढ़ें- Knowledge: Corona काल में हर जुबान पर चढ़ गए ये Abbreviations, इनके बिना काम कर पाना मुश्किल
केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इसमें से खान की कुर्क की जाने वाली संपत्ति तीन करोड़ रुपये मूल्य की है, डीनो मोरिया की संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये की है और डीजे अकील के नाम से लोकप्रिय अकील अब्दुलखलील बचूअली की संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये की है जबकि अहमद पटेल के दामाद इरफान अहमद सिद्दिकी की संपत्ति 2.41 करोड़ रुपये की है.
ईडी ने कहा कि स्टर्लिंग बायोटेक समूह के भगोड़े प्रवर्तक नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा ने अपराध से अर्जित धन को चारों लोगों को दिया. एजेंसी ने कहा कि प्रवर्तक बंधु नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, चेतन की पत्नी दीप्ति संदेसरा और हितेश पटेल को एक विशेष अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- Bengaluru में Mysterious आवाज से हड़कंप, याद आया बीते साल का मंजर; देर तक हिलती रहीं थी खिड़कियां
ये भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन को नई कामयाबी, Army में शामिल हुआ Span Bridging Systems
LIVE TV