‘सांवली’ महिला बयान को लेकर संसद में पीछे हटने के मूड में नहीं दिखे शरद यादव
Advertisement
trendingNow1250974

‘सांवली’ महिला बयान को लेकर संसद में पीछे हटने के मूड में नहीं दिखे शरद यादव

महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे जदयू नेता शरद यादव सोमवार को अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और कहा कि वह इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं।

‘सांवली’ महिला बयान को लेकर संसद में पीछे हटने के मूड में नहीं दिखे शरद यादव

नई दिल्ली : महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे जदयू नेता शरद यादव सोमवार को अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और कहा कि वह इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं।

शरद यादव ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि मैंने क्या बात कही है, भारत में सांवली महिलाओं की संख्या ज्यादा है। उनकी संख्या दुनिया में ज्यादा है। मैं इस बारे में किसी से भी बहस को तैयार हूं। यादव की टिप्पणी का मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष की कई महिला सदस्यों ने आपत्ति जताई।  

स्मृति ने कहा कि यादव को महिलाओं के रंग के बारे में इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। कई सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देंगे। सदन में यह मुद्दा सुबह उस समय उठा जब दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यादव द्वारा पिछले हफ्ते की गयी टिप्पणी से अपने को अलग किया। उन्होंने कहा कि वह यादव की टिप्पणी से अपने को पूरी तरह से अलग करते हैं। उन्होंने यादव से अपील भी की कि वह अपनी टिप्पणी वापस ले लें।

Trending news