Dussehra Rally में BJP पर जमकर गरजे उद्धव ठाकरे, कहा- सरकारी एजेंसियों से हमें डरा नहीं सकते
Advertisement
trendingNow11007987

Dussehra Rally में BJP पर जमकर गरजे उद्धव ठाकरे, कहा- सरकारी एजेंसियों से हमें डरा नहीं सकते

मुंबई में शुक्रवार को हुई दशहरा रैली (Shiv Sena Dussehra Rally 2021) सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को असल खतरा किसी और से नहीं बल्कि नव हिंदुओं से है.

Dussehra Rally में BJP पर जमकर गरजे उद्धव ठाकरे, कहा- सरकारी एजेंसियों से हमें डरा नहीं सकते

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता में शामिल शिवसेना ने हमेशा की तरह मुंबई में दशहरा रैली (Shiv Sena Dussehra Rally 2021) का बड़ा आयोजन किया. इस रैली को शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाने साधे. 

  1. देवेंद्र फडनवीस पर किया कटाक्ष
  2. 'चुटकीभर गांजा पकड़कर जमकर हंगामा'
  3. 'नव हिंदुओं से हिंदुत्व को असल खतरा'

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, जो बोलता हूं, वो करके दिखाते हैं. हमने कई प्राकृतिक आपदा और कोविड से मुकाबला किया. शिव सेना (Shiv Sena) लोगों की आवाज है और इसकी आवाज को कोई नहीं रोक सकता.' 

देवेंद्र फडनवीस पर किया कटाक्ष

देवेन्द्र फडनवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा सीएम ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, 'लोग कहते हैं कि मैं फिर आऊंगा, मैं फिर आऊंगा. वो कब आएंगे पता ही नहीं. सत्ता के बजाय जनता जरूरी है. मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं. मैं कोई टिप्पणी नहीं करता. मैं आपके लिए बोलता हूं. कई लोग ठाकरे परिवार पर उंगली उठाने की कोशिश करते हैं. कोई ऐसा नहीं है, जो इस तरह से आरोप लगा सके.'

सीएम ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) ने हिंदुत्व की खातिर बीजेपी से गठबंधन किया था. अगर शिव सैनिक मुख्यमंत्री की बात की गई होती तो आज अलग अलग राह नहीं होती. मैं फकीर नहीं कि झोली लेकर चला जाऊं. ठाकरे ने कहा, 'मेरे लिए हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रथम है. जबकि मोहन भागवत जी का विचार कि हिंदुत्व का मतलब सभी के पूर्वज एक होना है. अगर ऐसा है तो बताएं कि आंदोलन कर रहे किसानों और लखीमपुर में मारे गए लोगों के पूर्वज कौन हैं?'

'चुटकीभर गांजा पकड़कर जमकर हंगामा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंद्रा पोर्ट पर करोडो रुपये के नशीली पदार्थ पकड़े गए. उसका कोई हल्ला नहीं हुआ. यहां पर केवल एक चुटकी गांजा पकड़ा तो उसका जमकर ढोल बजाया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने 150 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद की लेकिन कोई हल्ला नहीं किया. मैं आर्यन खान की बात नहीं कर रहा. मैं युवाओं की बात कर रहा हूं. युवा शक्ति को रोजगार चाहिए लेकिन वे उन्हें काम नहीं दे रहे.'

ये भी पढ़ें- शिवसेना की NCP को चेतावनी, पुणे नगरपालिका में गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे

CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीबीआई और ईडी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर कोई तुम्हें कुछ कहता है तो उसे शेर की भाषा मे जवाब दो. ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल मत करो. शिवसेना प्रमुख होने के नाते अगर मुझे किसी को धमकी देनी है कि तो मै अपने शिवसैनिको के बल पर धमकी दुंगा ना कि राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते. पुलिस को आगे करना नामर्दगी की निशानी है. ऐसा करना मर्द के लक्षण नही होते. खासकर हिंदुत्व के तो कदापि नही.'  

'नव हिंदुओं से हिंदुत्व को असल खतरा'

उद्धव (Uddhav Thackeray) ने कहा कि इस देश में अक्सर कहा जाता है कि हिंदुत्व खतरे में है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बताया है कि हिंदुत्व खतरे में नहीं हैं. अब हिंदुत्व असलियत में खतरे में है और वो दूसरों से नहीं बल्कि जो नव हिंदु बने हैं. उनसे हिंदुत्व को ज्यादा खतरा हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news