महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (MVA) सरकार में दरारें धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं. अब पुणे नगरपालिका चुनावों के लिए शिवसेना ने एनसीपी को चेतावनी दी है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (MVA) सरकार में दरारें धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं. शिवसेना ने एनसीपी को चेतावनी दी है कि अगर पुणे नगरपालिका के चुनाव में दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ तो वह अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.
शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा, 'अजित पवार पुणे के गार्जियन मिनिस्टर हैं. हम उनसे और शरद पवार से पुणे नगरपालिका के चुनाव में गठबंधन करने के लिए बात करेंगे. अगर वे तैयार हो जाते हैं तो अच्छा रहेगा वरना हम चुनावी मैदान में अकेले उतरने के लिए तैयार हैं.'
संजय राउत ने कहा, 'महा विकास आघाडी (MVA) सरकार ने 3 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. उद्धव ठाकरे वर्ष 2024 तक लगातार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे. अगर गुजरात के सीएम देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो फिर महाराष्ट्र के सीएम देश के पीएम क्यों नहीं बन सकते.'
ये भी पढ़ें- राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने पर शिवसेना का तंज, कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'
बताते चलें कि संजय राउत अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित हैं. उद्धव सरकार के स्थायित्व पर सवाल उठने पर भी राउत ने जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, 'हमारी कमिटमेंट वाली सरकार है, जो 5 साल चलेगी. उद्धव जी के भाषण देने का अलग स्टाइल है. उनके बयान से अगर कोई खुश हो रहा है तो होने दीजिए. कुछ लोगों को पतंग उड़ाने में मजा आता है जबकि वो जानते हैं कि पतंग कट भी जाती है.'
LIVE TV