शरद पवार से मिले संजय राउत, बोले- 'सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं'
महाराष्ट्र का राजनीतिक ड्रामा अब दिल्ली शिफ्ट हो चुका है. पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की तो इसके तुरंत बाद शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी प्रमुख से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र का राजनीतिक ड्रामा अब दिल्ली शिफ्ट हो चुका है. पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की तो इसके तुरंत बाद शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी प्रमुख से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. शरद पवार से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी नहीं है, जिन लोगों के पास यह जिम्मेदारी है वे भाग रहे हैं. राउत ने ये भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जल्द ही महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनेगी.