Shiv Sena ने केंद्र से की महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाने की अपील, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1847645

Shiv Sena ने केंद्र से की महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाने की अपील, कही ये बड़ी बात

शिवसेना ने अपने संपादकीय सामना में कहा है कि कानून के मुताबिक, केवल राज्यपाल ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री भी निजी काम के लिए सरकारी विमान का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. राज्यपाल सरकारी विमान से देहरादून जाना चाहते थे.

Shiv Sena ने केंद्र से की महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाने की अपील, कही ये बड़ी बात

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) ने शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) पर भाजपा (BJP) के ढर्रे पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहती है कि संविधान बरकरार रहे तो उसे उन्हें वापस बुला लेना चाहिए. पार्टी ने कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) सरकार स्थिर और मजबूत है और राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए केंद्र राज्यपाल के कंधे का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. 

हमेशा विवादों में क्यों रहते हैं राज्‍यपाल?

शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) के संपादकीय में कहा, ‘राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी फिर से खबरों में हैं. वह पिछले कई वर्षों से राजनीति में रहे हैं. वह केंद्रीय मंत्री थे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे. बहरहाल, जब से वह महाराष्ट्र के राज्यपाल बने हैं, वह हमेशा खबरों में रहे या विवादों में घिरे रहे. ’

संपादकीय में कहा गया, ‘वह हमेशा विवादों में क्यों रहते हैं यह एक सवाल है. हाल में वह राज्य सरकार के विमान के इस्तेमाल को लेकर खबरों में रहे. राज्यपाल सरकारी विमान से देहरादून जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने अनुमति देने से मना कर दिया. वह गुरुवार की सुबह विमान में बैठे लेकिन विमान को उड़ने की अनुमति नहीं थी इसलिए उन्हें उतर कर एक वाणिज्यिक उड़ान से देहरादून जाना पड़ा. ’

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर बरसीं निर्मला सीतारमण, कहा- राहुल गांधी बताएं कृषि कानूनों में क्या कमी

शिवसेना ने कहा, विपक्षी भाजपा इसे मुद्दा बना रही है. उसने पूछा कि जब सरकार ने विमान को उड़ने की मंजूरी नहीं दी थी तो वह विमान में बैठे ही क्यों. 

संपादकीय में कहा गया कि यह राज्यपाल का निजी दौरा था और कानून के मुताबिक केवल राज्यपाल ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री भी इस तरह के उद्देश्यों के लिए सरकारी विमान का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.  मुख्यमंत्री कार्यालय ने कानून के मुताबिक काम किया. 

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने पूछा, ‘लेकिन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाया. देश जानता है कि अहंकार की राजनीति कौन कर रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान 200 से अधिक किसानों की मौत के बावजूद सरकार कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. क्या यह अहंकार नहीं है?’

विधान परिषद् में 12 नामों की अनुशंसा को मंजूरी पर भी उठाए सवाल 

शिवसेना ने सामना में कहा कि राज्यपाल को सरकार के एजेंडा पर चलना चाहिए न कि विपक्ष के. शिवसेना ने राज्य कैबिनेट द्वारा अपने कोटा से विधान परिषद् में 12 नामों की अनुशंसा को मंजूरी देने में विलंब करने की भी आलोचना की. 

सामना में पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्यपाल कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल सम्मनित व्यक्ति हैं. लेकिन वह जिस पद पर हैं उसकी प्रतिष्ठा बरकरार रखने की जिम्मेदारी उनकी भी है.  

सामाना आगे लिखता है कि राज्‍यपाल को भाजपा की धुन पर नाचने के लिए बाध्य किया जा रहा है. अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय चाहता है कि संविधान, कानून और नियम बरकरार रहे तो उसे राज्यपाल को वापस बुला लेना चाहिए. ’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news