Shiv Sena MLA Disqualification Case: स्पीकर ने सुनाया पक्ष में फैसला, पहली प्रतिक्रिया में क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
Advertisement
trendingNow12052670

Shiv Sena MLA Disqualification Case: स्पीकर ने सुनाया पक्ष में फैसला, पहली प्रतिक्रिया में क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?

Shiv Sena Split News: स्पीकर राहुल नार्वेकर आज शाम विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए दायर 34 याचिकाओं पर फैसला सुनाने वाले हैं. ये याचिकाएं जून 2022 में पार्टी में विभाजन के बाद शिवसेना के दो गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ दायर की थीं.

Shiv Sena MLA Disqualification Case: स्पीकर ने सुनाया पक्ष में फैसला, पहली प्रतिक्रिया में क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?

Shiv Sena Split: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज एक अहम दिन है. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आज शाम विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए दायर 34 याचिकाओं पर फैसला सुना दिया है. उन्होंने उद्धव गुट को झटका देते हुए 16 विधायकों को योग्य बताया है और कहा है कि उद्धव ठाकरे शिंदे को नहीं हटा सकते हैं. इसे लेकर बयानबाजी का दौर सुबह से ही शुरू हो गया है. इससे पहले शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने नार्वेकर और सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. वहीं सीएम शिंदे और स्पीकर नार्वेकर ने भी इसका जवाब दिया है. बता दें ये याचिकाएं जून 2022 में पार्टी में विभाजन के बाद शिवसेना के दो गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ दायर की थीं. इन याचिकाओं में कुल 54 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. 

उद्धव ठाकरे बोले लोकतंत्र की हत्या: स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये फैसला एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है और इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट का अपमान हुआ है. 

- शिंदे बोले सत्यमेव जयते: एकनाथ शिंदे ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये सत्यमेव जयते है. सच्चाई की जीत हुई है और लोकशाही की जीत हुई है. स्पीकर ने जो फैसला सुनाया है वो लोकशाही में जीत का प्रतीक है. ये हुकुमशाही की हार है, आप एक पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड की तरह नहीं चला सकते हैं.

क्या बोले संजय राउत: स्पीकर के फैसले पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि यह कोई फैसला नहीं बल्कि बीजेपी का षड्यंत्र है. फैसला देने वालों की स्थिति मुसोलिनी जैसी होगी

- फैसले पर बोले उद्धव समर्थक शिवसैनिकों ने प्रदर्शन की दी चेतावनी
स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ उद्धव समर्थक शिवसैनिकों ने प्रदर्शन की दी चेतावनी है. कई कार्यकर्ता इकट्ठे हो रहे हैं. उधर उद्धव गुट अब फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है.

- शिंदे की ही है असली शिवसेना, बोले स्पीकर 
अपने लंबे फैसले को पढ़ते हुए राहुल नार्वेकर ने यह फैसला सुनाया है. यह पूरा केस महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार से ही जुड़ा हुआ है. इस मामले में सुनवाई 28 जून, 2022 से शुरू हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क दिए. 10 जनवरी, 2024 के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

- ‘इस मामले में मैच फिक्सिंग चल रही है
संजय राउत ने कहा, 'इस मामले में मैच फिक्सिंग चल रही है. सीएम दावोस जा रहे हैं. अगर यह फैसला सीएम के खिलाफ जाता है तो वह लंबे समय तक पद पर बने रहेंगे. लेकिन वह जानते हैं कि फैसला उनके पक्ष में आने वाला है. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें फैसला दिखा दिया है. इसलिए वह दावोस जा रहे हैं...'

 ऑनलाइन आएगा फैसला

महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों की पात्रता और अपात्रता पर आज शाम 4 बजे के बाद कभी भी फैसला आने की संभावना है. इससे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले दोनों गुटों का आगे का रास्ता तय होगा. विधानसभा अध्यक्ष का फैसला महाराष्ट्र विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

उम्मीद है फैसला हमारे पक्ष में होगा

अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुनाने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'चुनाव आयोग ने उन्हें आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है.  उन्होंने कहा, 'फैसला घोषित होने के बाद मैं बोलूंगा। लेकिन मुझे एक बात कहनी है कि हमें लोकसभा और विधानसभा में बहुमत के आधार पर चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक शिव सेना के रूप में मान्यता दी गई है। चुनाव आयोग ने पार्टी चुनाव चिन्ह भी हमें आवंटित किया. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि योग्यता के अनुसार स्पीकर को हमारे पक्ष में फैसला देना चाहिए.'

'कानून के अनुसार फैसला होगा'

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, ने कहा कि फैसला कानून के अनुसार दिया जाएगा और यह सभी पक्षों को न्याय देगा. उन्होंने कहा, 'यह एक बेंचमार्क निर्णय होगा.'

शिंदे के नेतृत्व वाले सेना विधायकों को दिया गया ये निर्देश

सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सभी विधायकों को दोपहर 3 बजे तक मुंबई में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय बालासाहेब भवन पहुंचने के लिए कहा गया है. मंत्री और सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सेना के नेता दीपक केसरकर ने बुधवार को कहा, 'हम उस फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जो स्पीकर आज सुनाएंगे.'

Trending news