‘सामना’ में सुशांत का चरित्र हनन, शिवसेना ने लगाए कई संगीन आरोप
Advertisement
trendingNow1760020

‘सामना’ में सुशांत का चरित्र हनन, शिवसेना ने लगाए कई संगीन आरोप

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आलोचनाओं का सामना कर रही शिवसेना की खीज एक बार फिर सामने आई है.

फाइल फोटो

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आलोचनाओं का सामना कर रही शिवसेना (Shiv Sena) की खीज एक बार फिर सामने आई है. सुशांत की आत्महत्या के दोषियों को बचाने का आरोप झेल रही शिवसेना ने AIIMS की रिपोर्ट को आधार बनाकर दिवगंत अभिनेता के चरित्र पर ही सवाल उठाये हैं.

  1. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में सुशांत को लेकर कई बातें कहीं गईं
  2. सुशांत को मादक पदार्थों का सेवन करने वाला बताया
  3. अभिनेत्री कंगना रनौत पर भी पार्टी ने साधा निशाना
  4.  

विफलता से ग्रस्त थे सुशांत
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में सुशांत सिंह के चरित्र पर निशाना साधते हुए कई बातें कही गयी हैं. सुशांत को मादक पदार्थों का सेवन करने वाला और चरित्र हीन शख्स बताया गया है. सामना में AIIMS की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि सुशांत सिंह विफलता और निराशा से ग्रस्त था, जीवन मे असफलता से वो खुद को संभाल नही पाया, इसी कशमकश में उसने मादक पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया और एक दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी.

VIDEO

...तो रोज होती बेइज्जती
सामना में आगे लिखा गया है कि ‘सीबीआई जांच में सामने आया है कि सुशांत सिंह एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार था. बिहार की पुलिस को हस्तक्षेप करने दिया होता तो शायद सुशांत और उसके परिवार की रोज बेइज्जती होती. बिहार चुनाव में प्रचार के लिए कोई मुद्दा नही होने की वजह से नीतीश कुमार और वहां के नेताओ ने यह मुद्दा उठाया. इसके लिये राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर (Gupteshwar Pandey) को वर्दी में नचाया और आखिरकार ये महाशय नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो गए’.

मानहानि का केस होना चाहिए
सामना में यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार को उन नेताओं और चैनलों पर मानहानि का केस करना चाहिए जो मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाकर उसकी छवि खराब कर रहे थे. ऐसे बेईमान लोगों के विरुद्ध मराठी जनता को एक भूमिका लेनी चाहिए. कई गुप्तेश्वर आये और गए लेकिन मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा का झंडा लहराता रहा. अगर सुशांत सिंह के ऊपर मौत के बाद मामला चलाने की कानूनी व्यवस्था होती तो ड्रग्स मामले में सुशांत पर मादक पदार्थों के सेवन का मुकदमा चलता.

कंगना पर साधा निशाना
पार्टी मुखपत्र में नाम लिए बिना अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी  निशाना साधा गया है. सामना में लिखा है कि ‘सुशांत की मौत को जिन्होंने भुनाया, मुंबई को पाकिस्तान और बाबर की उपमा दी, वो अभिनेत्री अब किस बिल में छिपी है. हाथरस में एक युवती को बलात्कार के बाद मार डाला गया, इस पर इस अभिनेत्री ने आंखों में ग्लिसरीन डालकर भी दो आंसू नहीं बहाए. जिन्होंने बलात्कार किया वो इस अभिनेत्री के भाई बंधु हैं क्या?’

क्या है रिपोर्ट में?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी. AIIMS की टीम ने ना केवल विसरा रिपोर्ट की जांच की बल्कि खुदकुशी वाले जगह का मुआयना भी किया. एम्स की पांच सदस्यों वाली फॉरेंसिक टीम ने कई हफ्तों तक लगातार एक-एक पहलू की जांच की. उसके बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक सुशांत की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने खुदकुशी की थी. इससे पहले एम्स ने सुशांत सिंह की विसरा की भी जांच की थी. एम्स की जांच में सुशांत के विसरा में जहर नहीं मिला. सुशांत को जहर देने की बात भी खारिज हो गई है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news