Trending Photos
shocking video: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक चार मंजिला इमारत शनिवार दोपहर ताश के पत्तों की तरह ढह गई. राज्य आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चौंका देने वाले इस हादसे की जानकारी दी. चौपाल बाजार में शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे इमारत ढहने का यह हादसा सामने आया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, इमारत को पहले ही खाली करा दिया गया था.
इमारत में कोई मौजूद नहीं था
इमारत में यूको बैंक की एक ब्रांच, एक ढाबा, एक बार और कुछ अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थित थे. सेकेंड सटरडे होने के कारण बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित बैंक में साप्ताहिक छुट्टी थी. घटना के समय बैंक में कार्यरत 7 कर्मचारियों में से कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था.
अचानक टूटने लगे शीशे
बैंक की अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात एक कर्मचारी द्वारा मुझे दी गई जानकारी के अनुसार भूतल पर बार में बैठे कुछ लोगों ने खिड़की के शीशे में अचानक दरारें देखीं. बिल्डिंग, बार और ढाबे में बैठे अन्य लोगों को अलर्ट किया गया.
यहां देखें VIDEO:
#WATCH | Himachal Pradesh: A four-storey building collapsed in Chopal town in Shimla amid heavy rainfall. The building was already vacated by the local administration pic.twitter.com/FiJbCLty9r
— ANI (@ANI) July 9, 2022