राहुल को किया गया मिसगाइड, सिद्धू ही थे सही CM कैंडिडेट; पत्नी नवजोत कौर बोलीं- आहत हैं
Advertisement
trendingNow11092630

राहुल को किया गया मिसगाइड, सिद्धू ही थे सही CM कैंडिडेट; पत्नी नवजोत कौर बोलीं- आहत हैं

डा.नवजोत कौर सिद्धू मंगलवार को अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी पति नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में प्रचार कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ही सही CM फेस थे. उन्होंने चन्नी को गरीब मानने से इनकार करते हुए कहा कि हमसे ज्यादा संपत्ति तो उनके पास है. ऐसे में उन्हें गरीब नहीं कह सकते हैं.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: Punjb Assembly Election 2022- कांग्रेस हाईकमान ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब चुनाव में CM कैंडिडेट घोषित कर दिया है पर इसे लेकर अंदरूनी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ इस फैसले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) हाईकमान के साथ होने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धूू इससे सहमत नहीं है. नवजोत कौर ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में हाईकमान के ​निर्णय पर ये कहते हुए आपत्ति जताई कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मिसगाइड किया गया है.

  1. सिद्धू आहत हैं!
  2. पत्नी का खुलासा
  3. क्यों हुआ ऐसा ?

आहत हैं सिद्धू जी: नवजोत कौर

डा.नवजोत कौर सिद्धू मंगलवार को अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी पति नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में प्रचार कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ही सही CM फेस थे. उन्होंने तो चन्नी को गरीब मानने से भी इनकार करते हुए कहा कि हमसे ज्यादा संपत्ति उनके पास है. ऐसे में उन्हें गरीब नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- AAP में जाने की क्‍यों नहीं बन पाई बात, सिद्धू ने खुद बताई इसकी वजह

'अगर वो CM बनते तो 6 महीने में बदल जाता पंजाब'

नवजोत कौर ने कहा कि इस बड़ी कुर्सी के लिए एक मापदंड निर्धारित किया जाना चाहिए. सीएम पद के लिए नाम घोषित करने से पहले उसकी एजुकेशन, उसके काम और ईमानदारी को भी देखा जाना चाहिए. सिद्धू ही कांग्रेस (Congress) में इस पद के लिए सही उम्मीदवार थे. मिसेज सिद्धू ने कहा, 'वो ये सब इसलिए नहीं कह रहीं कि सिद्धू उनके पति हैं, बल्कि इसलिए बोलीं कि उनका मॉडल सबसे अच्छा है. अगर वह CM बन जाते तो 6 महीनों में पंजाब की दिक्कतें दूर हो जाती.'

ये भी पढ़ें- शराब की सैकड़ों दुकानों पर ताला, Delhi-UP बॉर्डर की शॉप भी बंद; जानें वजह

बदल गया सिद्धू का बरताव!

बात बात पर अपने तकियाकलाम से जनता को लुभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के बरताव में आया बदलाव सभी को महसूस हो रहा है. साफ है कि नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी उनके व्यवहार से झलक रही है. हर दूसरे दिन अलग-अलग शहरों में प्रचार करने वाले सिद्धू अब सिर्फ अपने हलके तक सीमित हो गए हैं और लोगों से मिल रहे हैं. बीते मंगलवार को उनके दो कार्यक्रम मोहकमपुरा और 100 फुटा रोड पर हुए दोनों उनकी सीट के दायरे में आते हैं. ऐसे में यह बात सभी को हैरान कर रही है कि खुद सिद्धू मीडिया के सामने कह चुके हैं कि वो सिर्फ हाईकमान के साथ हैं लेकिन उनकी पत्नी के मुताबिक उनके साथ जो कुछ भी हुआ उससे सिद्धू को काफी बुरा लगा है.

डॉक्टर नवजोत कौर ने ये तक कह दिया कि अगर लोगों को कोई भी उम्मीदवार पसंद न आ रहा हो तो वो सभी नोटा का बटन दबा कर अपनीजिम्मेदारी निभा सकते हैं.

 

Trending news