Trending Photos
Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला हत्याकांड में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसके पीछे अभी तक कई नाम निकलकर सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा (gangster Sampat Nehra) से पूछताछ की है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा से पूछताछ की है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब पुलिस 31 मई को प्रोडक्शन वारंट पर संपत नेहरा (Sampat Nehra) को अपने साथ पंजाब ले गई थी.
Sidhu Moose Wala murder case | Punjab Police interrogated gangster Sampat Nehra. Police took him to Punjab on a production warrant from Tihar jail in Delhi on May 31. Today he has been brought back to Tihar jail: Prison Officials
(File Pic) pic.twitter.com/h4lHHP5fV2
— ANI (@ANI) June 2, 2022
जेल के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ करने के बाद उसे आज (2 जून) सुबह वापस तिहाड़ जेल छोड़ दिया गया है.
पंजाबी सिंगर (punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) हर एंगल से कर रही है. मानसा जिले (Mansa District) के एसएसपी का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले (Sidhu Moosewala Murder Case) में 2 गैंगस्टर्स को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था. दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कई नई जानकारियां हाथ लगी हैं.
ये भी पढ़ेंः Nupur Sharma: बीजेपी महिला नेता पर FIR, पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ की थी टिप्पणी
पुलिस का यह भी कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लिया गया है कि हत्यारे किस रूट से आए थे. हत्यारे किस रास्ते भागे थे, इसका भी पता लगा लिया गया है. पुलिस टीम भरसक प्रयास कर रही है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाए.
LIVE TV