अब तक 450 से अधिक सिख परिवार राष्ट्रीय राजधानी में आ चुके हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारों में उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. परिवार अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब भी लाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से 180 सिख परिवारों का एक जत्था गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा कि इस साल मार्च में अफगानिस्तान में एक गुरुद्वारे पर हमले के बाद वहां से सिख और हिंदू परिवारों का ‘पलायन’ हुआ है. वो डीएसजीएमसी की पहल पर भारत आ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'अब तक 450 से अधिक परिवार राष्ट्रीय राजधानी में आ चुके हैं और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारों में उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. परिवार अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब भी लाए हैं.'
ये भी पढ़े- कोरोना का खौफ: भारत के बाद मलेशिया ने इन देशों को भी ‘नो एंट्री’ लिस्ट में डाला
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके केंद्र सरकार, विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को इन परिवारों के लिए 'दीर्घकालिक वीजा' की सुविधा देने के लिए धन्यवाद दिया.
We extend a warm welcome to our brethren from Afghanistan who were facing life threat & persecution there
Thanks to @AmitShah Ji @HarsimratBadal_ Ji @vikramsahney Ji
DSGMC succeeded in bringing 182 Afghan Hindu-Sikh migrants to India from Afghanistan in a chartered flight today pic.twitter.com/1z3bp5zSiN— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 3, 2020
बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान से आए सिख परिवारों का स्वागत मनजिंदर सिंह सिरसा और विश्व पंजाबी संगठन के विक्रमजीत सिंह साहनी ने किया.
LIVE TV