इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बचाव काम शुरू किया.
Trending Photos
उधमपुर/जम्मूः जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं. शनिवार सुबह उधमपुर जिले से श्रीनगर जा रही एक बस के सड़क के फिसल जाने के कारण हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधीरात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ. चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया जिसके बाद वह फिसलकर खड्ड में गिर गई. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था. यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद था. उन्होंने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.
मौके पर पहुंची बचाव की टीम
इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बचाव काम शुरू किया. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू के दौरान 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल थे. घायलों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू ले जाया गया. घायलों के अस्पताल पहुंचते ही एक और शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.