पश्चिम बंगाल में मिड डे मील में मिला सांप, 'जहर' वाला भोजन खाकर बच्चे पहुंचे अस्पताल
Advertisement
trendingNow11521953

पश्चिम बंगाल में मिड डे मील में मिला सांप, 'जहर' वाला भोजन खाकर बच्चे पहुंचे अस्पताल

स्कूल के कर्मचारी ने भी बताया कि दाल से भरे एक कंटेनर में सांप मिला था. इस मामले में बच्चों के पैरेंट्स ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक, बच्चों के घरवालों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक का घेराव कर उनकी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पश्चिम बंगाल में मिड डे मील में मिला सांप, 'जहर' वाला भोजन खाकर बच्चे पहुंचे अस्पताल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मील में सांप के मिलने से कोहराम मच गया. अधिकारियों ने बताया कि जहर वाला भोजन खाकर स्कूल के कई बच्चे अस्पताल पहुंच गए. कुछ ही दिन पहले ममता बनर्जी की सरकार ने मिड डे मील में चिकन और अंडा परोसे जाने का ऐलान किया था.

अधिकारियों के मुताबिक, बीरभूम जिले के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राइमरी स्कूल में 30 बच्चे मिड डे मील में परोसे गए भोजन को खाने के बाद बीमार पड़ गए. इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कूल में मिड डे मील तैयार करने वाले कर्मचारी ने भी बताया कि दाल से भरे एक कंटेनर में सांप मिला था.

कर्मचारी ने बताया, ‘मिड डे मील खाने के बाद बच्चों ने उल्टी करनी शुरू कर दी. आनन-फानन में हम लोगों ने उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया.’ प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने मिड डे मील के भोजन को खाने की वजह से बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत की है.

एक बच्चा अभी भी अस्पताल में 

उन्होंने कहा, ‘मैंने प्राइमरी स्कूल के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया है, वो 10 जनवरी को आएंगे.’ अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सिर्फ एक बच्चा अस्पताल में भर्ती है. बाकी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह खतरे से बाहर हैं.

इस मामले में बच्चों के पैरेंट्स ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक, बच्चों के घरवालों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक का घेराव कर उनकी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने जनवरी से अप्रैल तक मिड डे मील में चिकन और मौसमी फल को शामिल करने का ऐलान किया था, इसके लिए 371 करोड़ रुपये आवंटित भी किए गए थे. सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत फिलहाल मिड डे मील में चावल, आलू, सोयाबीन और अंडे दिए जा रहे थे. अब इनमें चार महीने तक हर सप्ताह चिकन और मौसमी फल शामिल किए जाने की घोषणा की गई थी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news