Trending Photos
नई दिल्ली: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के साथ सोनी पिक्चर्स (SPNI) के मर्जर के ऐलान का इंडस्ट्री ने स्वागत किया और शेयर बाजार भी खुश हुआ. इसके अलावा शेयरहोल्डर में भी भरोसा है, लेकिन इनवेस्को अब भी ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड को बदलने की जिद पर अड़ा है. इसके बाद ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के साथ इंटरव्यू में ZEEL के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा ने उन तमाम बड़े सवालों के जवाब दिए, जिन्हें देश की जनता और कंपनी के शेयरहोल्डर भी जानना चाहते हैं.
ज़ी एंटरटेनमेंट के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा ने साजिश रचने वालों को खुला चैलेंज दिया तो इन्वेस्को की चाल उसी पर उल्टी पड़ती दिखने लगी है और लोग ZEEL के समर्थन में उतर आए हैं. ट्विटर यूजर्स लगातार #DeshKaZee के साथ ट्वीट कर रहे हैं और Zee के साथ अपने जुड़ाव के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.
गौरव गोयल नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह जानकर आश्चर्य होता है कि कैसे विदेशी ताकतें Zee कंपनी का नियंत्रण लेने के लिए बेताब हैं. लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं कि ज़ी इस देश के हर नागरिक का है. ये सोचने की भी हिम्मत ना करें!!'
I am surprised to know as how foreign powers are desperate to take the control of Zee company.
But let me remind them, that the Zee belongs to the every citizen of this nation.
Don't even dare to think also !!#DeshKaZee@subhashchandra @sudhirchaudhary
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) October 6, 2021
अनिल सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, 'इसमें कोई शक नहीं कि Zee News हमेशा देश हित की बात करता है, हमेशा सही और सटीक खबरें देता है इसलिए Zee News को लोग खूब पसंद करते हैं. आशा है, यह यात्रा जारी रहेगी.'
No doubt Zee News always talks about the interest of the country, always gives correct and accurate news so people like Zee News very much. @sudhirchaudhary
Hope, this journey will continue #DeshKaZee pic.twitter.com/zsULadM9pj
— Anil Singh (@Anilsingh9761) October 6, 2021
प्रिंस राज नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सभी देशभक्त ज़ी न्यूज़ के साथ मजबूती से खड़े हैं और रहेंगे.'
All patriotic people stand firmly with Zee News and will remain so.@sudhirchaudhary#DeshKaZee pic.twitter.com/tGYigU6Lyi
— prince raj (@PrinceK49558282) October 6, 2021
हिमांशु मोदी नाम के एक यूजर ने राष्ट्रपति भवन, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए लिखा, 'हमें #invesco को अपनी संस्कृति को कमजोर करने की अनुमति क्यों देनी चाहिए? क्या यह आपकी लड़ाई नहीं है?'
#DeshKaZee @rashtrapatibhvn@narendramodi@AmitShah@nsitharaman
Why should we allow #invesco to dilute our culture ?
Isn't it your fight ?
— Himanshu Modi (@HimanshuRModi) October 6, 2021
मुरारी लाल लिखमनिया ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ ऐसा किया जाना चाहिए कि ज़ी किसी निहित स्वार्थ वाले समूह के हाथ में न जाए, जो इसके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और मिशन को तोड़फोड़ करने के लिए बहुत उत्सुक हो सकता है.'
Something should be done so that Zee shouldn’t go in the hands of any vested interest group , who may be very much keen to sabotage its nationalist vision & mission . https://t.co/DvMFXyn69g
— MURARI LAL LIKHMANIA (@MurariLikhmania) October 7, 2021
परमेश्वर तंवर नाम के यूजर ने लिखा, 'ज़ी कोई चैनल नहीं एक इमोशन है.'
Zee is not a channel, it's an emotion.#DeshKaZee @sudhirchaudhary pic.twitter.com/KzfISxsQhu
— Parmeshwar Tanwar (@ptanwar21) October 6, 2021
पूनम सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 'हम सभी आपके साथ हैं #DeshKaZee'
DeshKaZee : #DNA @sudhirchaudhary @subhashchandra
हम सभी आपके साथ हैं #DeshKaZee https://t.co/UEbn8xeOqu
— पूनम सिंह (@PoonamRathore25) October 6, 2021
अंशु सेठ नाम के एक यूजर ने लिखा, 'टॉम मैं ज़ील के शेयर खरीदने जा रहा हूं ताकि मैं ज़ी न्यूज़ और ज़ी बिजनेस के ईजीएम में भाग ले सकूं.'
Tom i m going buy zeel shares so that i can participate in EGM in case of voting for @ZeeNews @ZeeBusiness @sudhirchaudhary @AnilSinghvi_ #DeshKaZee https://t.co/ErbJx6keQP
— Anshu Seth (@anshuseth2010) October 6, 2021
राम बाबू सोनी ने ट्वीट कर कहा, 'श्री सुभाष चंद्र जी. Zee News देश का चैनल है, इसे विदेशियों के हाथ में ना जाने दें. मैं ज़ी चैनल के अलावा किसी अन्य न्यूज़ चैनल में विश्वास नहीं करता.'
Mr Subhash Chandra ji.
Zee news is the channel of the country, don't let it go into the hands of foreigners.
I do not believe in any news channel other than Zee channel.#DeshKaZee pic.twitter.com/6EuTl8tt9a— Rambabu Soni (@Rambabusoni_) October 6, 2021
नरेन्द्र वसिष्ठ नाम के यूजर ने लिखा, 'नमस्ते सुभाष चंद्र जी और सुधीर चौधरी भाई. मैं शिकागो से हूं. अभी #DNA देखा और इस समस्या से बहुत परेशान महसूस कर रहा हूं. मेरा एक पुराना एनआरआई दोस्त है, जिससे मैंने इनवेस्को के बारे बात की. वह इस ग्रीक कंपनी के साथ काम कर रहा था और मुझे इनवेस्को के बारे में बहुत बुरे शब्द बता रहा था.'
Namaste @subhashchandra ji & @sudhirchaudhary Bhai
I am from Chicago…
Just watched #DNA and feeling very upset with this trouble
I have an old NRI friend whom i just talk about invesco, He was working with this Greek Company & telling me very bad words about invesco.#DeshKaZee https://t.co/na8EeLwEfs— नरेन्द्र वसिष्ठ NarendraMoji (@IAmWithModiJi) October 7, 2021
बता दें, ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के साथ ZEEL फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा ने सबसे बड़े इंटरव्यू में कहा कि ZEEL का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि वे खुद को भी मालिक नहीं मानते. उन्होंने 2.5 लाख शेयरहोल्डर, इस देश के 90 करोड़ और विदेश के 60 करोड़ दर्शकों को Zee TV को मालिक बताया.
डॉ. सुभाष चंद्रा ने इन्वेस्को की साजिश के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, अगर वो इस कंपनी (ZEEL) को टेकओवर करना चाहते हैं तो गैरकानूनी तरीके से ये संभव नहीं है. विदेशी निवेशकों को भी देश के कानून का पालन करना होगा. इस मामले में डॉ. सुभाष चंद्रा ने इन विदेशी निवेशकों को कहा- आप शेयरहोल्डर हैं मालिक बनने की कोशिश न करें. डॉ. चंद्रा ने देश से अपील की भी कि देश के अपने चैनल, इकलौते राष्ट्रवादी चैनल को विदेशी कंपनियों के हाथ में न जाने दें. इस दौरान वे देश के चैनल ZEE की यात्रा पर बात करते हुए भावुक भी हुए.
लाइव टीवी