इस वजह से सोनिया और राहुल कुछ दिन संसद के मानसून सत्र में भाग नहीं लेंगे!
Advertisement
trendingNow1746832

इस वजह से सोनिया और राहुल कुछ दिन संसद के मानसून सत्र में भाग नहीं लेंगे!

पार्टी सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अपने वार्षिक चिकित्सा उपचार के लिए रवाना हो गई हैं और कम से कम दो सप्ताह बाद वापस आएंगी. वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अगले दो दिनों में भारत लौटने और संसद सत्र में भाग लेने की संभावना है.

सोनिया गांधी, राहुल गांधी

नई दिल्ली: संसद का महत्वपूर्ण मॉनसून सत्र (Mansoon Session) 14 सितंबर से शुरू होने वाला है. इस बीच खबर आ रही है कि संसद के इस सत्र के शुरुआती दिनों में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) भाग नहीं ले पाएंगी. वह अपने सालाना उपचार के लिए बेटे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ विदेश के लिए रवाना हो गई हैं. सोनिया (73) करीब दो हफ्ते विदेश में रह सकती हैं. ऐसे में वह संसद के आधे मॉनसून सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

  1. मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है
  2. सोनिया गांधी अपने वार्षिक चिकित्सा उपचार के लिए रवाना हो गई हैं
  3. वह संसद के आधे मॉनसून सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगी

सोनिया गांधी अपने वार्षिक चिकित्सा उपचार के लिए रवाना
पार्टी सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी अपने वार्षिक चिकित्सा उपचार के लिए रवाना हो गई हैं और कम से कम दो सप्ताह बाद वापस आएंगी. सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के अगले दो दिनों में भारत लौटने और संसद सत्र में भाग लेने की संभावना है. राहुल गांधी, उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सोनिया के पास पहुंचने के बाद वापस लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: अंकिता लोखंडे करेंगी ये खास काम, पूरा करेंगी सुशांत का सपना

रक्षा संबंधी संसदीय समिति की बैठक
पार्टी सूत्र ने कहा कि मॉनसून सत्र के शुरुआती दिनों में सोनिया व राहुल की अनुपस्थिति के बारे में वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी गई है. वे भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध, अर्थव्यवस्था, कोविड-19, नीट और जेईई परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा में भाग नहीं लेंगे. विदेश जाने से पहले राहुल गांधी ने रक्षा संबंधी संसदीय समिति की बैठक में भाग लिया. (इनपुट आईएएनएस)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news