यूपी में सपा भले ही चुनावी रण में हार गई हो लेकिन विवादित बयान देने के मामले में कोई कमी नहीं आई है. सपा विधायक ने होली के त्योहार पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि होली हम लोगों का त्योहार नहीं है.
Trending Photos
देवेंद्र प्रताप शर्मा/ आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में सपा विधायक ने होली के बारे में विवादित बयान देकर माहौल गरमा दिया है. फूलपुर पवई से निर्वाचित सपा विधायक बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है. सपा विधायक रमाकांत यादव का कहना है कि मैं खुद होली नहीं मनाता हूं और लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना भी करता हूं. होली हम लोगों का त्योहार नहीं है.
रमाकांत यादव ने सवाल करते हुए कहा कि होली लोग क्यों मनाते हैं, हम इससे बहुत दु:खी हैं. और यही कारण है कि लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना करते हैं. 14 अप्रैल बाबा साहेब का जन्मदिन आ रहा है, सभी लोग डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाएं.
बता दें कि बाहुबली रमाकांत यादव आजमगढ़ से 4 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे. इस बार समाजवादी पार्टी से 2022 के चुनाव में रमाकांत यादव फूलपुर पवई विधानसभा से विधायक चुने गए हैं.
सपा विधायक ने दिया विवादित बयान... होली को अपना त्यौहार मानने से किया इनकार #ViralVideo
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwBf2S pic.twitter.com/qbGtPqYr1K
— Zee News (@ZeeNews) March 19, 2022
रमाकांत यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पूर्व भी रमाकांत यादव ने कलाई पर बंधा रक्षासूत्र कटवा दिया था और कहा था कि हम लोग शूद्र हैं. 2 साल पहले जब पूरे देश में कोरोना की आहट शुरू हुई थी उस समय भी रमाकांत यादव ने कहा था कि कहां है कोरोना, हमारे पास आ जाए तो हम गले लगा लें.
LIVE TV