कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की वापस लैंडिंग, सामने आया कारण
Advertisement
trendingNow11880341

कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की वापस लैंडिंग, सामने आया कारण

Spicejet Flight: बताया गया कि फ्लाइट एसजी-515 ने बुधवार सुबह 6.17 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी. हालांकि, इस बीच हवा में केबिन-क्रू को विमान की खिड़की के शीशे में दरार नजर आई.

कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की वापस लैंडिंग, सामने आया कारण

Emergency Landing: स्पाइसजेट के एक विमान की खिड़की के शीशे में दरार का पता चलने के बाद बुधवार को एहतियातन नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया है. विमान में 176 यात्री और छह केबिन क्रू सवार थे, विमान की सुरक्षित लैंडिंग की गई है. हालांकि, अचानक हुए घटनाक्रम से यात्रियों में घबराहट पैदा हो गई थी. बताया गया है उड़ान के सभी मानक सामान्य थे और विमान कोलकाता में सुरक्षित उतर गया. विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है.

दरअसल, बताया गया कि फ्लाइट एसजी-515 ने बुधवार सुबह 6.17 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी. हालांकि, इस बीच हवा में केबिन-क्रू को विमान की खिड़की के शीशे में दरार नजर आई. केबिन-क्रू ने इसकी जानकारी तुरंत पायलट को दी. इसके बाद बिना कोई जोखिम उठाए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के हवाई-ट्रैफिक नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया गया.

संपर्क करते ही वहां लैंडिंग करने की अनुमति मांगी. अनुमति मिलने पर पायलट विमान को वापस कोलकाता ले गया और वहां लैंडिंग कराई. यात्री सुरक्षित उतर गए और जरूरी मरम्मत कार्य किया गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह करीब पौने आठ बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. 

हालांकि उन्होंने बताया कि इस घटना से यात्री दहशत में नजर आए थे. लेकिन फिर अनुमति मिलने पर पायलट विमान को वापस कोलकाता ले गया और वहां लैंडिंग कराई. यात्री सुरक्षित उतर गए और जरूरी मरम्मत कार्य किया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इनपुट-एजेंसी

Trending news